3 Reasons Why Sanju Samson Should Open For Rajasthan Royals : विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आईपीएल 2025 में नई भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में बयान दिया है कि वो आईपीएल में शायद विकेटकीपिंग ना करें। इसके अलावा वो राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा एक और अहम रोल है जो संजू सैमसन निभा सकते हैं। वो यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। जोस बटलर के जाने के बाद टीम में यह भूमिका खाली हो गई है और यह जिम्मेदारी खुद संजू सैमसन उठा सकते हैं।
हम आपको उन तीन कारणों के बारे में बताते हैं कि क्यों संजू सैमसन को आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपन करना चाहिए।
3.टिककर लंबी पारी खेलने की क्षमता
संजू सैमसन एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो दोनों ही मोड में खेलना जानते हैं। वो क्रीज पर समय बिताकर अपना टाइम लेकर भी खेल सकते हैं और जरूरत पड़ने पर चौके-छक्कों की बरसात भी कर सकते हैं। सैमसन के पास दोनों तरह की गेम है और एक सलामी बल्लेबाज के लिए इस चीज की काफी जरूरत होती है। ऐसे में संजू सैमसन का ओपन करना राजस्थान रॉयल्स के लिए फायदेमंद हो सकता है।
2.यशस्वी जायसवाल को सैमसन जैसे साथी ओपनर की जरूरत
यशस्वी जायसवाल अभी युवा बल्लेबाज हैं और अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसी वजह से उन्हें दूसरे छोर पर संजू सैमसन जैसा सुलझा हुआ खिलाड़ी चाहिए। ताकि कोई जल्दबाजी करने पर सैमसन उन्हें मैदान में ही टोक सकें। अगर सैमसन की सलाह यशस्वी को मिली तो फिर वो बड़ी पारियां भी खेल सकते हैं। सैमसन और यशस्वी दोनों इंडिया के लिए खेल चुके हैं और इसी वजह से इनका तालमेल भी अच्छा होगा।
1.इंटरनेशनल स्तर पर ओपनिंग का अनुभव
संजू सैमसन ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद कई मैचों में भारत के लिए ओपन किया और जबरदस्त पारियां भी खेली। उन्होंने शतकीय पारियां भी खेलीं और इसी वजह से उनका कॉन्फिडेंस काफी हाई होगा। इंटरनेशनल मैचों में ओपनिंग करने का अनुभव आईपीएल में काफी काम आ सकता है। वो जोस बटलर जैसे खिलाड़ी को रिप्लेस कर रहे हैं, ऐसे में इसी तरह के खिलाड़ी की जरूरत है।