मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कंधे में चोट के कारण पूरी सीरीज तथा बाद में आईपीएल 2021 से बाहर होने वाले श्रेयस अय्यर अब फिट होकर मैदान में वापसी की तैयारी में हैं। अय्यर ने हाल ही में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि मैं आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में खेलते हुए दिखूंगा। अय्यर की वापसी भारत के लिए भी काफी अहम है क्योंकि टी20 विश्व कप के लिहाज से यह बल्लेबाज भारत के लिए मध्यक्रम में बहुत ही अहम भूमिका निभाएगा तथा इनके आने से अन्य खिलाड़ियों को भी लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें : 3 खिलाड़ी जो श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं
टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले श्रेयस अय्यर की रिकवरी चयनकर्ताओं के लिए अच्छा सिरदर्द है। इस समय मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए भारत के पास कई विकल्प मौजूद हैं लेकिन निश्चित तौर पर टीम मैनेजमेंट बड़े टूर्नामेंट में अनुभवी खिलाड़ियों को ही प्राथमिकता देना चाहेगा। आईपीएल का दूसरा चरण अय्यर के लिए खुद को एक बार फिर साबित करने का अच्छा मौका होगा और इसके बाद टी20 विश्व कप के लिए उनकी दावेदारी पूरी तरह से मजबूत हो जाएगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनकी वजह से श्रेयस अय्यर टी20 विश्व कप में भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।
3 कारण जिनकी वजह से श्रेयस अय्यर टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए अहम हैं
#3 मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी
श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में वापसी से बल्लेबाजी लाइनअप को भारी मजबूती मिलेगी। कोहली, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर एक मजबूत मध्यक्रम बनाते हैं, जो अपने दिन किसी भी गेंदबाजी लाइनअप पर हावी होने में सक्षम हैं। श्रेयस अय्यर आईपीएल में भी मध्यक्रम में ही खेलते हैं और उनके पास जबरदस्त काबिलियत है। अय्यर के आने से भारत को बल्लेबाजी में मजबूती मिलेगी और इससे टीम को फायदा होगा।
#2 अय्यर के पास सावधानी के साथ आक्रामक खेल दिखाने की काबिलियत
श्रेयस अय्यर उन कुछ भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिनके पास तेज गति से रन बनाने के साथ-साथ पारी को एंकर करने की भी काबिलियत है। अय्यर शुरू में सेट होने के बाद बड़ी आसानी से बिना अधिक जोखिम उठाये बड़े शॉट खेलते हैं। इसका नमूना उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हुयी टी20 सीरीज के दौरान दिखाया था। कई मौके आये जब भारत लगातार विकेट गंवा रहा था लेकिन अय्यर एक छोर थामे हुए रन बना रहे थे। टी20 विश्व कप में अय्यर का अनुभव और उनके खेल का अंदाज भारतीय टीम के दृष्टिकोण से बहुत अहम होगा।
#1 विराट कोहली को बतौर ओपनर खेलने का विकल्प मिल सकता है
श्रेयस अय्यर की मौजूदगी से भारत को अपने ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर चिंता कम हो सकती है। अय्यर के नंबर 4 पर आने से विराट कोहली, रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं तथा सूर्यकुमार नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। अय्यर के बाद पंत, हार्दिक और जडेजा एक संतुलित बल्लेबाजी क्रम बना सकते हैं। इस बल्लेबाजी क्रम से भारत को सबसे अधिक संतुलित मिलेगा तथा गेंदबाजी में भी भारत को अतिरिक्त विकल्प मिल जायेंगे।