#2 अपने पहले आईपीएल सीजन में शुभमन की बल्लेबाजी का प्रदर्शन कोहली से बेहतर रहा
अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद साल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली को अंडर 19 ड्राफ्ट में ख़रीदा था। कोहली ने अपने पहले आईपीएल सीज़न में 13 मुकाबले खेले, जिसमे वह 105 के स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 165 रन ही बना पाए। अपने पहले आईपीएल सीजन में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 38 रन था।
इसके विपरीत, शुबमन गिल को 2018 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने काफी महंगे दाम पर ख़रीदा और गिल ने सुनिश्चित किया कि वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके अपने टीम के मालिकों के विश्वास को सही साबित करें। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने पहले आईपीएल सीज़न में 203 रन बनाए, जिसमें 57 नॉट आउट उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर रहा। उन्होंने यह रन 146 के स्ट्राइक रेट से बनाए, जो की पहले सीजन में विराट कोहली के 105 के स्ट्राइक रेट से काफी बेहतर है।