#1 अपने पहले 2 रणजी ट्रॉफी सीज़न में शुबमन गिल का प्रदर्शन
रणजी ट्रॉफी को देश की सबसे प्रतिष्ठित घरेलू लीग माना जाता है और इस लीग में दोनों खिलाड़िओं के प्रदर्शन पर नज़र डालकर एक उचित निष्कर्ष निकाला जा सकता है।
कोहली ने अपने पहले 2 सीज़न में दिल्ली के लिए 11 रणजी मुकाबले खेले, जिसमे उन्होंने 630 रन बनाए। मौजूदा भारतीय कप्तान ने पहले सीज़न में खराब प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे सीज़न में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था, जिसे उन्हें भारत के शीर्ष युवा खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर दिया था।
वहीं शुभमन गिल ने अपने पहले 2 रणजी सीज़न में पंजाब के लिए 7 मुकाबले खेले, जिसमे उन्होंने 973 रन बनाए।
विराट कोहली अभी तक रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक नहीं लगा पाए है,और उनका सर्वाधिक स्कोर 169 का है। वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल ने अपने दूसरे रणजी सीजन में तमिलनाडु के खिलाफ 268 रन लगाकर विराट कोहली को पीछे छोड़ा।