भारतीय परिस्थितियों में बेहद खराब गेंदबाजी
एक तरफ जहां भारतीय गेंदबाज प्रोटियाज टीम को 200 रन तक नहीं बनाने दे रहे थे, वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे थे। आलम ये था कि 3 मैचों में एक बार भी दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत को ऑल आउट नहीं कर पाई।
वर्नेन फिलेंडर जैसे गेंदबाज 2 मैचों में सिर्फ 2 ही विकेट चटका पाए। इसके अलावा कगिसो रबाडा भी 3 मैच में सिर्फ 7 विकेट ही ले सके। दक्षिण अफ्रीका को इस सीरीज में एक बेहतरीन स्पिनर की कमी खली। केशव महाराज ने 2 मैचों में जरुर 6 विकेट लिए लेकिन वे एक मैच जिताने वाली गेंदबाजी नहीं कर सके। गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन भी दक्षिण अफ्रीका के हार की एक मुख्य वजह रही।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं