शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी की गेंदबाजी
इन दोनों गेंदबाजों ने श्रीलंका के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। ठाकुर ने 23 रन देकर तीन विकेट झटके। नवदीप सैनी ने 18 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये। इनकी घातक गेंदबाजी के कारण श्रीलंकाई टीम 150 रन का स्कोर भी नहीं बना पाई और मैच हार गई। दोनों गेंदबाज श्रीलंका की हार के मुख्य कारण बने।
भारतीय ओपनर बल्लेबाजों का प्रदर्शन
कम स्कोर का पीछा करते हुए कई बार टीम के ओपनर बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते हैं। केरल राहुल ने 45 और शिखर धवन ने 32 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की और यहाँ से भारत की आसान जीत तय नजर आने लगी। शुरुआती विकेट नहीं मिलना भी श्रीलंका की हार का मुख्य कारण था।
Edited by Naveen Sharma