3 कारण क्यों सूर्यकुमार यादव को IPL में होना चाहिए मुंबई इंडियंस का कप्तान

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Photo Credit_X/@mipaltan)
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Photo Credit_X/@mipaltan)

Why Suryakumar Yadav should be the captain of Mumbai Indians: विश्व क्रिकेट की सबसे चहेती टी20 लीग में से एक आईपीएल के अगले साल होने वाले 18वें एडिशन के लिए हर कोई तैयार है। इस मेगा टी20 लीग के पिछले ही दिनों हुए मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमें बनकर तैयार हैं तो साथ ही कई ऐसी टीमें भी हैं, जिनके कप्तान भी निश्चित हो चुके हैं। इसी तरह से मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या के पास है।

5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल रिटेंशन के बाद ही हार्दिक पांड्या को कप्तानी के रूप में बरकरार रखने का फैसला कर दिया था। इसके साथ ही साफ है कि अगले साल मुंबई पलटन की अगुवायी वही करेंगे। लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कप्तानी दिए जाने की उम्मीद थी वो पूरी नहीं हो सकी। तो चलिए हम आपको बताते हैं 3 कारण क्यों सूर्यकुमार यादव को आईपीएल में होना चाहिए मुंबई इंडियंस का कप्तान

3.हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई का खराब प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन बड़ा फैसला लेते हुए रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी। मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी से लेकर फैंस हर किसी को उनकी कप्तानी में काफी उम्मीदें थी, लेकिन मुंबई पलटन का प्रदर्शन काफी लचर रहा। हार्दिक की कप्तानी में पिछले साल नीली जर्सी वाली इस टीम ने 14 मैच में से सिर्फ 4 मैच जीते थे तो वहीं 10 मैचों में हार का सामना किया था। ऐसे में उनसे कप्तानी लेकर सूर्यकुमार यादव को कप्तानी दे देनी चाहिए।

2.टी20 फॉर्मेट के खतरनाक बल्लेबाज

पूरा क्रिकेट जगत जानता है कि सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट के कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं। आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव के नाम की इस फॉर्मेट में धूम मचती है। उन्होंने दिखाया है कि वो एक बार अगर क्रीज पर सेटल हो जाते हैं तो मैच को अकेले ही फिनिश करने का दमखम रखते हैं। सूर्या के इसी अंदाज की वजह से मुंबई को उन्हें कप्तानी सौंप देनी चाहिए। क्योंकि उन्हें कप्तानी का कोई दबाव महसूस नहीं होता है।

1.भारतीय टीम के लिए शानदार कप्तानी

रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद ही बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त कर दिया। सूर्या इससे पहले से ही भारत के लिए पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद कुछ मैचों में कप्तानी कर चुके थे। उनका अब तक का कप्तानी रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है। इस स्टार खिलाड़ी ने अब तक भारत के लिए 17 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 14 मैच में जीत हासिल की है, तो सिर्फ 3 मैच हारे हैं। ऐसे में वो टीम इंडिया के लिए बेहतर कप्तान साबित हुए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications