IND vs ENG T20I Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। सीरीज में ये पहली बार है जब भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। टीम इंडिया की Playing 11 में कुल तीन बदलाव देखने को मिले हैं।ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद शमी का प्लेइंग 11 से पत्ता कट गया है। इनकी जगह रिंकू सिंह, शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह की टीम में वापसी हुई है। शमी ने पहले चार मैचों में सिर्फ एक ही मैच खेला है। सीरीज के पहले दोनों मैचों में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में कि क्यों टीम इंडिया का मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 से ड्रॉप करने का फैसला सही है।3. कमबैक मुकाबले में गेंदबाजी में नहीं दिखी थी धारराजकोट में हुए मैच में टीम इंडिया ने अर्शदीप सिंह को रेस्ट देकर मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में शामिल किया था। शमी 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे। हालांकि, शमी अपनी लय में नहीं दिखे थे। उन्होंने अपने 3 ओवर के स्पेल में 25 रन खर्च किए थे और कोई विकेट भी उनके खाते में नहीं आया था। ऐसे में शमी को प्लेइंग 11 से बाहर करना ही बेहतर फैसला लग रहा है।2. मोहम्मद शमी को वनडे फॉर्मेट पर करना चाहिए फोकसमोहम्मद शमी को आने वाले दिनों में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के जरिए शमी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी तैयारी करने में मदद मिलेगी। ऐसे में शमी को टी20 मैच में ना खिलाने का फैसला सही लग रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। सभी भारतीय फैंस को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।1. चौथा मैच टीम इंडिया के लिए है काफी अहमइस सीरीज में टीम इंडिया ने पहले दोनों मैचों में जीत हासिल की थी, लेकिन तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी कर ली है। भारतीय टीम चौथे मैच को जीतकर सीरीज को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी है। ऐसे में इस मैच में एक ऐसे तेज गेंदबाज को खिलाने की जरूरत थी, जिसने सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया है। टीम इंडिया नहीं चाहेगी कि वो मैच हारकर इंग्लैंड को सीरीज जीतने का कोई मौका दे।