India vs New Zealand: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होना है, जो कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में होगा। दोनों ही टीमें खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। भारतीय टीम की तरह न्यूजीलैंड की टीम का भी प्रदर्शन टूर्नामेंट में काफी शानदार रहा है और उसे भी फाइनल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में सिर्फ एक हार मिली है, जो कि उसे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के हाथों नसीब हुई थी। अब फाइनल मैच में दोनों टीमें एक बार फिर से भिड़ने वाली हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़े कारणों का जिक्र करेंगे, जिनके चलते शायद टीम फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाएगी।
3. न्यूजीलैंड के ज्यादातर प्लेयर्स का फॉर्म में होना
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखने में सफल रहे हैं। रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स जैसे खिलाड़ियों के बल्ले से रन निकल रहे हैं। वहीं, मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर जैसे खिलाड़ी गेंदबाजी के जरिए टीम की जीत में अहम योगदान दे रहे हैं। फाइनल मुकाबले में इन खिलाड़ियों की कोशिश अपना बेस्ट देने की होगी। इनमें से अगर 2-3 खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं, तो भारत का चैंपियन बनने का सपना टूट सकता है।
2. न्यूजीलैंड की शानदार फील्डिंग
कीवी टीम की सबसे बड़ी ताकत उनकी जबरदस्त फील्डिंग है। भारत के खिलाफ हुए पिछले मैच में ग्लेन फिलिप्स और केन विलियमसन ने जिस तरह से कैच लपके थे, उसे शायद ही कोई फैन भूल पाया होगा। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी एक-एक रन बचाने के लिए पूरी जान झोंक देते हैं। मिचेल सैंटनर की इस टीम के खिलाफ किसी भी प्लेयर को किस्मत का साथ जल्दी नहीं मिल पाता। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को किसी भी तरह का जीवनदान मिलने की उम्मीद ना के बराबर रहेगी।
1. आईसीसी के नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ उम्दा रिकॉर्ड
आपको जानकार हैरानी होगी कि आईसीसी के नॉकआउट मैचों में भारतीय टीम न्यूजीलैंड को अब तक सिर्फ एक बार हरा पाई है। दोनों टीमों के बीच 4 मैच हुए हैं और तीन बार न्यूजीलैंड की टीम बाजी मारने में सफल रही है। इस आंकड़े को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड के हौसले जरूर बुलंद होंगे। अब ये देखने वाली बात होगी कि पांचवीं बार कौन सी टीम किसे शिकस्त देती है।