Reasons why Tilak Varma should be given log rope: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अद्भुत प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा ने अब घरेलू मैदान पर भी एक बेहतरीन पारी खेली है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में तिलक ने 55 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेलते हुए भारत को दो विकेट से करीबी और रोमांचक जीत दिलाई है। उनकी इस पारी में काफी परिपक्वता दिखाई दी क्योंकि उन्होंने परिस्थितियों के हिसाब से काफी सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की। लगातार दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद तिलक ने अपने खेल को प्रभावित नहीं होने दिया और खूबसूरत तरीके से मैच को फिनिश किया। आइए जानते हैं वो तीन कारण जो बताते हैं क्यों तिलक को टीम इंडिया में लगातार मौके मिलने चाहिए।
#3 अदभुत टैलेंट और क्षमता
केवल 22 साल की उम्र में ही तिलक ने जो प्रदर्शन करके दिखाया है वह काबिलेतारीफ है। उनके अंदर काफी टैलेंट है और अगर इसका सही इस्तेमाल किया जाए तो भविष्य में वह एक दिग्गज खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। तिलक ने इतने कम उम्र में ही टी-20 इंटरनेशनल में दो शतक लगा दिए हैं। खास बात है कि उन्होंने दोनों शतक दक्षिण अफ्रीका में लगाए। उन्होंने काफी तेजी से खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट में ढाला है। अगर भारतीय टीम उन पर भरोसा बनाए रखती है और उन्हें लगातार मौके देती है तो इसका फायदा भारत को बहुत अधिक मिलने वाला है।
#2 रेंज ऑफ शॉट्स
तिलक के पास कई सारे शॉट हैं। स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनों को ही वह काफी शानदार तरीके से खेलते हैं। कुछ समय पहले तक शॉर्ट पिच गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी मानी जाती थी, लेकिन तिलक के लिए यह उनका मजबूत पक्ष है। मैदान के चारों तरफ शॉट लगाने में सक्षम तिलक स्ट्राइक को भी बखूबी रोटेट करते हैं।
वर्तमान समय की टी-20 क्रिकेट में एक अच्छा और घातक बल्लेबाज होने के लिए जिस तरह के रेंज ऑफ शॉट्स चाहिए होते हैं तिलक के पास वो सभी हैं। वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को अपनी बल्लेबाजी से तहस-नहस कर सकते हैं।
#1 बाएं हाथ का बल्लेबाज
भारतीय टीम में अगर बाएं हाथ के बल्लेबाजों की बात करें तो दिग्गजों की लिस्ट में कुछ गिने-चुने नाम ही दिखाई देंगे। तिलक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें अगर लंबे समय तक मौका मिला तो वह इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। टॉप ऑर्डर में अगर कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज आपके पास होता है तो यह हमेशा आपके लिए अच्छी खबर होती है। तिलक जिस तरह लंबी पारियां खेलने की कोशिश करते हैं उसमें वह टॉप ऑर्डर को संभालने के साथ ही टीम के लिए एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं।