Why Virat Kohli Announced His Retirement From T20I : भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत ने 2011 के बाद पहली बार कोई वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। जीत की इस खुशी के बीच भारतीय टीम के लिए एक निराश कर देने वाली खबर भी आई। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली ने फाइनल मैच के बाद कहा कि ये उनका भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था।
विराट कोहली ने भारत के लिए अपने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में 76 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली ने कहा अब युवाओं की बारी है और यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था। विराट कोहली ने यह भी कहा कि यह अब अगली जनरेशन के लिए समय आ गया है।
विराट कोहली के संन्यास से उनके फैंस काफी निराश हैं लेकिन हम आपको बताते हैं कि विराट कोहली के संन्यास के 3 बड़े कारण कौन-कौन से रहे।
1.युवा खिलाड़ियों को मौका देना
विराट कोहली ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए यही कहा कि अब यंग जेनरेशन का समय है कि वो टीम को संभाले। यह बात काफी सही भी है क्योंकि अब अगला टी20 वर्ल्ड कप 2 साल बाद होगा और तब तक विराट कोहली की फॉर्म में और भी गिरावट आ सकती है और उनकी उम्र भी 37 साल की हो जाएगी। टी20 युवाओं का गेम है और शायद इन्हीं सब वजहों से विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया।
2.टी20 के पेस के हिसाब से बैटिंग नहीं कर पाना
अगर आप इस पूरे टी20 वर्ल्ड कप को देखें तो विराट कोहली उस हिसाब से बल्लेबाजी नहीं कर पाए जैसा जरुरत थी। वैसे तो विराट कोहली काफी बड़े बल्लेबाज हैं और उनकी क्षमता पर कोई शक नहीं है लेकिन इसके बावजूद टी20 में अब काफी ताबड़तोड़ बैटिंग की जरुरत होती है। पहली गेंद से ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाने होते हैं। विराट कोहली ने शायद इस पूरे वर्ल्ड कप के दौरान यही फील किया हो कि अब शायद टी20 में अपनी पारी को विराम देने का वक्त आ गया है।
3.चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी
भारतीय टीम को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले भी खेलने हैं। विराट कोहली ने पहले ही संकेत दे दिया था कि वो इन्हीं दोनों टूर्नामेंट पर ज्यादा फोकस करेंगे। इसी वजह से उन्होंने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया ताकि इन टेस्ट और वनडे पर ज्यादा फोकस कर सकें।