IND vs WI: दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज की हार के 3 कारण

 भारतीय टीम
भारतीय टीम

वेस्टइंडीज को दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में हराकर एक जबरदस्त वापसी की। दोनों टीमें अब एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। अगला मैच जीतने वाली टीम सीरीज पर भी कब्जा करेगी। भारत ने इस मैच में बल्ले और गेंद से कमाल किया। हालांकि फील्डिंग विभाग में कमजोरी साफ तौर पर देखने को मिली। कुछ मौकों पर भारतीय फील्डरों ने कैच टपकाए।

विशाखापट्टनम की पिच पर भारत ने शुरू से ही मैच पर अपनी पकड़ बनाकर रखी। यही वजह थी कि वेस्टइंडीज के लिए मुकाबला पूरे समय तक मुश्किल ही बना रहा। पहले टीम इंडिया ने 387 रन बनाए और इसका दबाव विंडीज पर था। इसके बाद गेंदबाजी में भी भारत ने अपना दबदबा बनाकर रखा। देखा जाए तो पिछले मैच का बदला टीम इंडिया ने एक अलग अंदाज में लिया। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम के लिए कई चीजें सही नहीं घटी और नतीजा हार के रूप में आया। इस आर्टिकल में भारत की जीत के कारण और वेस्टइंडीज की पराजय की वजहों का जिक्र किया गया है।

रोहित शर्मा-केएल राहुल की साझेदारी

 रोहित और राहुल
रोहित और राहुल

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी करने हुए वेस्टइंडीज के सभी गेंदबाजों की धुनाई की। जब साझेदारी लम्बी होने लगी थी तब यह लगने लगा था कि विंडीज के लिए यह खतरा है। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शतक जड़ते हुए पहले विकेट के लिए 227 रन जोड़े। इन दोनों के रन और यह साझेदारी विंडीज के लिए इतनी खतरनाक बनी कि वे अंत तक मैच में नहीं आ पाए। इस साझेदारी की बदौलत भारत ने चार सौ रन के करीब स्कोर बनाया। यहाँ से मेहमान टीम पर दबाव बढ़ा और उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज की टीम को भारत का शुरुआती विकेट हासिल करने की जरूरत थी लेकिन वे ऐसा करने में नाकाम रहे और यह उनके लिए घातक रहा।

ऋषभ पन्त की ताबड़तोड़ पारी

 ऋषभ पन्त
ऋषभ पन्त

भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा के आउट होने पर अंतिम ओवरों में ऋषभ पन्त ने जिम्मेदारी अपने कन्धों पर ली। उन्होंने महज 16 गेंद में 39 रन की तूफानी पारी खेली अंतिम ओवरों में भारत के लिए बेहतरीन काम किया। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जड़ते हुए कुल स्कोर काफी आगे पहुंचा दिया। यह वेस्टइंडीज की हार के कारणों में से एक रहा।

कुलदीप यादव की हैट्रिक

 कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

इस चायनामैन गेंदबाज ने शुरुआती छह ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन विकेट हासिल नहीं कर पाया। शमी ने निकोलस पूरन और पोलार्ड को लगातार गेंदों पर आउट किया। इसके बाद कुलदीप ने जमे हुए बल्लेबाज शाई होप को आउट कर दिया। अगली दो गेंदों पर उन्होंने जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को पवेलियन लौटकर इतिहास रच दिया। इस हैट्रिक ने विंडीज की हार निश्चित कर दी।ी

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications