ऋषभ पन्त की ताबड़तोड़ पारी
भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा के आउट होने पर अंतिम ओवरों में ऋषभ पन्त ने जिम्मेदारी अपने कन्धों पर ली। उन्होंने महज 16 गेंद में 39 रन की तूफानी पारी खेली अंतिम ओवरों में भारत के लिए बेहतरीन काम किया। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जड़ते हुए कुल स्कोर काफी आगे पहुंचा दिया। यह वेस्टइंडीज की हार के कारणों में से एक रहा।
कुलदीप यादव की हैट्रिक
इस चायनामैन गेंदबाज ने शुरुआती छह ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन विकेट हासिल नहीं कर पाया। शमी ने निकोलस पूरन और पोलार्ड को लगातार गेंदों पर आउट किया। इसके बाद कुलदीप ने जमे हुए बल्लेबाज शाई होप को आउट कर दिया। अगली दो गेंदों पर उन्होंने जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को पवेलियन लौटकर इतिहास रच दिया। इस हैट्रिक ने विंडीज की हार निश्चित कर दी।ी
Edited by Naveen Sharma