राहुल-कोहली की साझेदारी
भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में सारा दारोमदार केएल राहुल और विराट कोहली पर था। दोनों ने इस जिम्मेदारी को बखूबी समझा और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए दूसरे विकेट के लिए सौ रन की बेहतरीन साझेदारी की। इस दौरान केएल राहुल ने ताबड़तोड़ खेल दिखाया। उन्होंने 155 के स्ट्राइक रेट से महज 40 गेंद पर 62 रन की पारी खेल जीत की तरफ टीम को अग्रसर किया। अहम बात कोहली और राहुल के बीच हुई साझेदारी थी। इस वजह से मेहमान टीम को पराजय मिली और टीम इंडिया जीतने में सफल रही।
Edited by Naveen Sharma