#2 टी-20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक: (तिलकरत्ने दिलशान 4 अर्धशतक)
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के नाम है उन्होंने 9 मैचों में 4 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित शर्मा के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी -20 क्रिकेट के 10 मैचों में 2 अर्धशतक हैं।
अगर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में तीन और अर्धशतक लगा देते हैं तो वह दिलशान के इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।
#3 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर बनने का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर डेब्यू किया था। शुरुआती कुछ साल रोहित शर्मा को बल्लेबाजी में मध्यक्रम में मौका मिलता था लेकिन जब से सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित ने खेलना शुरू किया तब से उन्हें एक अलग ही कामयाबी मिली।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर बनने का सुनहरा मौका होगा। रोहित शर्मा के नाम एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 294 छक्के हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।