3 खिलाड़ी जिन्हें मेगा ऑक्शन से पहले RCB ने किया था रिलीज, IPL 2025 के लिए बने गुजरात टाइटंस का हिस्सा

Neeraj
IPL 2025 में हुई है खिलाड़ियों की अदला-बदली (Photo Credit- X/@mdsirajofficial)
IPL 2025 में हुई है खिलाड़ियों की अदला-बदली (Photo Credit- X/@mdsirajofficial)

3 RCB players who will play for GT in IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अभी तीन ही सीजन बिताए हैं, लेकिन टीम काफी सफल रही है। पहले सीजन में ही चैंपियन और दूसरे में उपविजेता रहने के बाद पिछले सीजन वे प्लेऑफ में नहीं जा सके थे। हालांकि, इसके बावजूद मैनेजमेंट ने कप्तान शुभमन गिल समेत कुल पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था।

रिटेन हुए खिलाड़ियों में राशिद खान, साई किशोर और शाहरुख खान जैसे लोग शामिल हैं। नीलामी में टीम ने कई अच्छे खिलाड़ियों को खरीदा है। इस दौरान उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए पिछले सीजन खेले तीन खिलाड़ियों को भी अपना बनाया है। आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी।

#3 अनुज रावत

बाएं हाथ के अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत दो सीजन तक लगातार RCB में बने रहने के बावजूद वह कोई अर्धशतक नहीं लगा पाए। RCB के लिए उन्होंने 22 मैचों में 318 रन बनाए। संभवतः इसी कारण RCB ने उन्हें रोकने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। रावत गुजरात के लिए भी बैकअप विकेटकीपर ही होंगे।

#2 महिपाल लोमरोर

अनकैप्ड ऑलराउंडर लोमरोर ने 2022 में RCB ज्वाइन किया था। 2024 तक टीम में बने रहने वाले लोमरोर को टीम ने काफी बैक भी किया और 29 मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया। उन्होंने 155.86 की अच्छी स्ट्राइक-रेट के साथ 346 रन तो बनाए। इसी वजह से उन्हें रिलीज कर दिया गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि GT उनका इस्तेमाल कैसे करती है।

#1 मोहम्मद सिराज

2017 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने के बाद 2025 पहला सीजन होगा जब सिराज RCB के अलावा किसी अन्य टीम से खेलते दिखेंगे। RCB के लिए खेले 87 मैचों में उन्होंने 8.6 की इकॉनमी से 83 विकेट चटकाए हैं। शुरुआत में काफी रन खर्च करने के बावजूद सिराज को विराट कोहली ने लगातार बैक किया था।

ऐसा लगा था कि सिराज रिटेन होंगे, लेकिन GT उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में अपने साथ ले गई है। सिराज के लिए बेंगलुरु की टीम ने आरटीएम का इस्तेमाल करना भी उचित नहीं समझा। इसी वजह से अब उन्हें एक नई टीम में खेलने का मौका मिला है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications