#2 मिलिंद कुमार
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है भारत के उभरते हुए अनकैप्ड खिलाड़ी मिलिंद कुमार का। मिलिंद कुमार ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2018-19 में बेहतरीन प्रदर्शन किया और सिक्किम की ओर से महज 8 मैचों में 1331 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। जिसमें चार अर्धशतक, छह शतक और एक दोहरा शतक शामिल है।
इसके अलावा मिलिंद कुमार आईपीएल के दो सीजन में भी खेल चुके हैं, उन्होंने 2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से और 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से आईपीएल खेला है। रिलीज किए गए इस अनुभवी बल्लेबाज को लेकर मुंबई इंडियंस ने भी दिलचस्पी दिखाई है। जिसका कारण था कि मुंबई की ओर से उन्हें नीलामी प्रक्रिया से पहले ही ट्रायल के लिए बुलाया गया था। ऐसे में आईपीएल के अगले सीजन में यह खिलाड़ी हमें मुंबई की ओर से खेलता हुआ दिख सकता है।