# ध्रुव शोरी
ध्रुव शोरी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से की थी। हालांकि लगातार दो सीजन खेलने वाले इस खिलाड़ी को अपने आप को साबित करने के ज्यादा मौके नहीं मिले। वहीं अब अगले सीजन की नीलामी के लिए इस खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर दिया गया है। ध्रुव शोरी 2018-19 के रणजी ट्रॉफी सीजन में दिल्ली की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन (363 रन) बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
इसके अलावा उन्होंने 2019-20 के विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी क्रमशः बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 275 रन और 170 रन बनाए थे। उनके इस जिम्मेदारी भरे प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि 2020 में होने वाले आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया के दौरान मुंबई इंडियंस इस खिलाड़ी पर विश्वास जता सकती है और उन्हें टीम के मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दे सकती है।