2. ल्यूक रॉन्की (न्यूजीलैंड)
इस सूची में एक और न्यूजीलैंड खिलाड़ी है, जिसका नाम ल्यूक रॉन्की है। वह पिछले साल की नीलामी में 75 लाख रुपए की बेस प्राइस पर उपलब्ध थे। हालांकि किसी फ्रैंचाइजी ने उनमें अपनी रुचि नहीं दिखाई और वे बिना बिके ही रह गए थे।
ल्यूक रॉन्की ने खुद को एक अच्छा टी-20 बल्लेबाज साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी क्योंकि वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। जहां उन्होंने 11 मैचों में 43.50 की शानदार औसत से 435 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182 का थी जो कि काफी ज्यादा होता है। साथ ही उन्होंने इस्लामाबाद यूनाइटेड को चैम्पियन बनाने में बहुत बड़ी भागीदारी निभाई थी और इसलिए इस बार की आईपीएल नीलामी में उन्हें अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 4 खिलाड़ी जिन्हें रिटेन करके उनकी टीमों ने गलती कर दी