टी20 क्रिकेट को फटाफट फॉर्मेट कहा जाता है। यह खिलाड़ी युवाओं का फॉर्मेट कहा गया था और इसकी शुरुआत में भी यही देखने को मिला था। इस प्रारूप में लम्बे समय तक टिके रहना आसान नहीं है। हमने कई खिलाड़ियों को देखा कि जो कुछ सालों में भी इस फॉर्मेट से गायब हो गए या फिर उन्होंने संन्यास ले लिया। मौजूदा समय में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 15 साल से भी अधिक समय हो जाने के बावजूद अभी भी छोटा फॉर्मेट खेल रहे हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी ऐसे ही खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।
दिनेश कार्तिक के अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम भी 15 सालों से इस प्रारूप में अपना जौहर दिखा रहे हैं। हालाँकि इस आर्टिकल में हम उन खिलाड़ियों की बात करेंगे जो संन्यास ले चुके हैं और उनका करियर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा समय तक रहा।
इन 3 रिटायर्ड खिलाड़ियों के नाम है सबसे अधिक समय तक टी20 इंटरनेशनल खेलने का रिकॉर्ड
#3 ब्रेंडन टेलर
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने लगभग 17 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिंबाब्वे टीम का प्रतिनिधित्व किया है। सितंबर 2021 में अपने संन्यास के बाद ब्रेंडन टेलर ने टी-20 क्रिकेट में 14 साल 148 दिनों तक सक्रिय रहने के बाद रिटायर्ड हुए। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला अप्रैल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। अपने टी-20 करियर में टेलर ने 45 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 23.94 की औसत और 118.22 की स्ट्राइक रेट से 934 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 75 रन रहा।
#2 मोहम्मद हफीज
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12000 से भी अधिक रन और 250 से भी अधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने 15 साल 75 दिनों तक टी-20 क्रिकेट में सक्रिय रहने के बाद 3 जनवरी 2022 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया। 28 अगस्त 2006 को अपना पहला टी-20 खेलने वाले मोहम्मद हफीज ने 11 नवंबर 2021 को अपना आखिरी टी-20 मुकाबला खेला।
इस बीच मोहम्मद हफीज ने 119 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 2514 रन बनाए जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 99 रहा। उन्होंने टी20 में 61 विकेट भी हासिल किए।
#1 ड्वेन ब्रावो
दुनिया के सबसे बेहतरीन सीमित ओवर खिलाड़ियों में शामिल ड्वेन ब्रावो ने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए 15 साल 263 दिनों तक टी20 क्रिकेट खेला, जिसमें उन्होंने 91 टी-20 मुकाबलों में 1255 रन और 78 विकेट अपने नाम दर्ज किए।
16 फरवरी 2006 को अपना पहला टी-20 मुकाबला खेलने वाले ड्वेन ब्रावो ने 6 नवंबर 2021 को अपना आखिरी टी-20 मुकाबला खेला और उसी मुकाबले के साथ ब्रावो ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा। ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 से भी ज्यादा रन और 350 से भी ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।