Indian Team WTC Final Scenario : भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह लगातार मुश्किल होती जा रही है। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट सकता है।
टीम इंडिया की किस्मत अब अपने हाथ में नहीं है। फाइनल में जाने के लिए अब भारतीय टीम को दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। हम आपको बताते हैं कि वो तीन रास्ते कौन-कौन से हैं, जिससे भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना सकती है।
3.दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ मिले हार
दक्षिण अफ्रीका की टीम भी इस वक्त फाइनल में जाने की दावेदार लग रही है। उन्हें अभी श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। अब भारतीय टीम को यह दुआ करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका इन दोनों ही सीरीज में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन ना कर पाए। टीम इंडिया के लिए सही समीकरण यही रहेगा कि श्रीलंका से दक्षिण अफ्रीका की सीरीज ड्रॉ रहे और पाकिस्तान से वो हार जाएंगे। तभी भारतीय टीम के लिए मौका बन सकता है।
2.श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से मिले हार
टीम इंडिया को बड़ा खतरा श्रीलंका की टीम से भी है। श्रीलंकाई टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। अगर इन दोनों ही सीरीज में श्रीलंका को हार मिलती है तो फिर वो रेस से बाहर हो जाएंगे और इंडियन टीम फाइनल की रेस में बनी रहेगी। इसी वजह से भारत को श्रीलंका के हार की भी दुआ करनी होगी।
1.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4-0 से जीत
भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो सबसे बड़ा समीकरण यही है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बड़ी जीत हासिल करे। अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में जाकर 4-0 से बुरी तरह हरा दे तो फिर फाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में चार टेस्ट मैच में हराना इतना आसान नहीं होगा। खासकर टीम इंडिया के वर्तमान फॉर्म को देखते हुए यह और भी मुश्किल है।