How India can reach WTC Final: भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पहले दो संस्करणों के फाइनल लगातार खेले थे। भले ही उन्हें दोनों बार हार मिली थी, लेकिन दोनों ही बार फाइनल में जाने के लिए टेस्ट क्रिकेट में उनका दबदबा देखने को मिला था। हालांकि, इस बार भारत का दबदबा और टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह दोनों का ही अंत होता दिख रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हो जाने के बाद अब भारत का हाल बुरा हो गया है।
अब भी भारत की फाइनल में जाने की राह एकदम बंद नहीं हुई है, लेकिन अब ये पहले से बहुत अधिक कठिन हो चुकी है। अब भारत को ऑस्ट्रेलिया में वो चमत्कार करना होगा जो इससे पहले कभी नहीं हुआ है। आइए जानते हैं WTC फाइनल में जाने के लिए भारत को क्या करना होगा।
WTC फाइनल जाने के लिए भारत को अब क्या करना होगा?
भारत को अगर लगातार तीसरी बार फाइनल में जाना है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया में कम से कम चार मैच जीतने होंगे। इसके साथ ही उन्हें एक मैच ड्रॉ भी कराना है। अगर वो इससे कम मैच जीतते हैं या फिर एक भी मैच हार जाते हैं तो फिर उनका फाइनल में जाना मुमकिन नहीं हो पाएगा। इसका मतलब है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 4-0 से हराना ही होगा। श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की अवे टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके साथ ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की होम टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। यदि उन्होंने ये चारों ही मैच जीत लिए तो वे फाइनल में जा सकते हैं।
इसी तरह दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका के अलावा पाकिस्तान को भी होस्ट करना है। उनके पास भी फाइनल में जाने का अच्छा मौका है। अगर उन्होंने चारों मैच जीते तो उनका अंक प्रतिशत 69.44 हो जाएगा। न्यूजीलैंड ने अगर इंग्लैंड को क्लीन स्वीप किया तो उनका अंक प्रतिशत भी 64.2 पहुंच जाएगा। अब ऐसे में भारत को अन्य टीमों के हारने की उम्मीद करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में अधिक से अधिक मैच जीतने ही होंगे।