#2 ऋषभ पंत को नंबर 5 पर बल्लेबाजी कराना
फाइनल मुकाबले में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत ही भारत की पहली पसंद होंगे। पंत ने हाल ही में जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उससे उनका मनोबल बहुत ऊंचा होगा और भारतीय टीम प्रबंधन को इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करनी चाहिए। पंत ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए टेस्ट में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और कई बार टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला है। ऐसे में पंत को अगर नंबर 5 पर भेजा जाए और रहाणे को नंबर 6 पर तो यह बुरा कदम नहीं होगा। पंत नंबर 5 पर ज्यादा बेहतर साबित हो सकते हैं। वहीं रहाणे नंबर 6 पर निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर महत्पूर्ण रोल अदा कर सकते हैं।
#1 रविचंद्रन अश्विन का नयी गेंद के साथ के साथ इस्तेमाल
इंग्लैंड में स्पिनर को नयी गेंद देने का निर्णय अजीब लग सकता है लेकिन रविचंद्रन अश्विन किसी भी अन्य गेंदबाज के विपरीत लाल गेंद से काफी बेहतर नतीजे प्राप्त करते हैं और ऐसा हमने कई बार देखा है। पिछले इंग्लैंड दौरे में उन्होंने नयी गेंद के साथ कुक का विकेट दोनों पारियों में निकला था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे में हाल ही में रहाणे ने उन्हें शुरूआती ओवरों में ही इस्तेमाल किया और विकेट मिला था। ऐसे में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के ओपनर टॉम लैथम के सामने अश्विन कारगर साबित हो सकते हैं। वैसे भी बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में अश्विन काफी सफल होते हैं।