IPL 2024 में RCB की तरह BBL में ग्लेन मैक्सवेल की टीम ने बनाई प्लेऑफ में जगह, जानें दोनों में 3 समानताएं

Neeraj
RCB और मेलबर्न स्टार्स के बीच की तीन समानताएं
RCB और मेलबर्न स्टार्स के बीच की तीन समानताएं

RCB and Melbourne Stars similarities: IPL 2024 के पहले हाफ की समाप्ति तक अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गजब की वापसी करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी। अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराते हुए RCB ने प्लेऑफ का टिकट कटाया था। क्रिकेट फैंस को 2025 की शुरुआत में एक बार फिर वही कहानी दोहराती हुई दिखी है। बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स ने भी कुछ इसी तरह ही प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है। 19 जनवरी को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ जीत के साथ स्टार्स ने प्लेऑफ में जगह पक्की की है। एक नजर डालते हैं उन तीन समानताओं पर जो इन दोनों टीमों के प्लेऑफ में जाते हुए रहीं।

Ad

#3 ग्लेन मैक्सवेल और टॉम करन

ग्लेन मैक्सवेल और टॉम करन दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2024 में RCB का और वर्तमान समय में स्टार्स की टीम का हिस्सा हैं। IPL में जहां मैक्सवेल का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था और वह केवल 52 रन बना सके थे तो वहीं स्टार्स के लिए लगभग 60 की औसत और 194 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 297 रन बनाए हैं। करन को RCB की जर्सी में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। स्टार्स के लिए पांच मैचों में उन्होंने तीन विकेट चटकाए हैं।

#1 पहले छह मैचों में केवल एक जीत

IPL 2024 का पहला मैच CSK और RCB के बीच ही खेला गया था। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे। जवाब में CSK ने 18.4 ओवर में केवल चार विकेट गंवाते हुए मैच जीत लिया था। BBL सीजन के पहले मैच में स्टार्स को पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ छह विकेट से हार मिली थी।

पहला मैच हारने के बाद RCB ने अगले मैच में पंजाब किंग्स को हराया था, लेकिन इसके बाद अगले चार मैचों में उन्हें लगातार हार नसीब हुई थी। पहले 6 लीग मैचों के बाद RCB के पास केवल दो अंक थे। स्टार्स सीजन के पहले 5 मैचों में एक भी बार जीत का मुंह नहीं देख पाई। हालांकि, छठे मुकाबले में उन्होंने ब्रिसबेन हीट को हराते हुए सीजन की पहली जीत हासिल की थी। 2024 IPL में RCB की तरह स्टार्स को भी पहले 6 मैचों में केवल एक ही जीत मिली थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications