3 दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे कि उन्होंने IPL खेला है 

मोर्ने वान विक और आंद्रे नेल
मोर्ने वान विक और आंद्रे नेल

#2 आंद्रे नेल

आंद्रे नेल
आंद्रे नेल

आंद्रे नेल दक्षिण अफ्रीका के एक तेज गेंदबाज थे, जो काफी तेज गति से गेंदबाज करते थे और अच्चे बाउंसर्स थे। नेल ने टी20 प्रारूप के आगमन के कुछ समय ही बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेक्ट से संन्यास ले लिया था। नेल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 36 टेस्ट, 79 वनडे खेले लेकिन केवल दो ही टी20 मैच खेले। 2008 में मुंबई इंडियंस ने इस तेज गेंदबाज को ड्वेन ब्रावो के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था। नेल ने मुंबई इंडियंस के लिए मात्र एक ही मैच खेला और उस मैच में उन्होंने 31 रन देते हुए और एक विकेट हासिल किया।

#1 मोर्ने वान विक

मोर्ने वान विक
मोर्ने वान विक

मोर्ने वान विक दक्षिण अफ्रीका के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे, जिन्हे अपनी टीम के लिए वनडे में खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि उनके नाम दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 में खेलते हुए शतक दर्ज है। 2009 में मोर्ने वान विक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। केकेआर के लिए एक मैच में ओपनिंग करते हुए उन्होंने 48 गेंदों में 74 रन की पारी भी खेली थी। वान विक ने केकेआर के लिए पांच मैच खेले और इसके बाद उन्हें किसी और टीम के लिए आईपीएल में खेलने का मौका मिला।

Quick Links