SRH के 3 खिलाड़ी रिलीज होने पर जिनकी IPL 2025 मेगा ऑक्शन में हो सकती है तगड़ी डिमांड

Neeraj
Photo Credit: IPL Official Website
Photo Credit: IPL Official Website

SRH Players Might be in Demand IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था और टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, हैदराबाद को आखिरी पड़ाव पर कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था और टीम दूसरी बार ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी। पिछले सीजन में एसआरएच की टीम काफी संतुलित नजर आई थी, लेकिन बाकी टीमों की तरह आईपीएल 2025 से पहला उसका भी संयोजन बिगड़ेगा।

IPL 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले हैदराबाद की टीम को भी अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ेगा। SRH द्वारा रिलीज किए जाने के बाद कुछ खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में तगड़ी डिमांड में रह सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे।

SRH के इन 3 खिलाड़ियों की IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रह सकती है तगड़ी डिमांड

3. ग्लेन फिलिप्स

न्यूजीलैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आईपीएल में वह अब तक अपना प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं हो पाए हैं और मेगा इवेंट में उन्हें पूरे मौके भी नहीं मिले हैं। पूरी उम्मीद है कि हैदराबाद फ्रेंचाइजी फिलिप्स को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं करेगी। न्यूजीलैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज पर मेगा ऑक्शन में तगड़ी बोली लग सकती है, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।

2. नितीश कुमार रेड्डी

ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी भी उन युवा भारतीय बल्लेबाजों में से एक है, जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है। रेड्डी को भी SRH रिटेन नहीं करना चाहेगी, क्योंकि उनकी प्राथमिकता अन्य प्रमुख खिलाड़ी होंगे। अन्य फ्रेंचाइजी की नजरें मेगा ऑक्शन में नितीश पर जरूर होंगी। उन्होंने अब तक खेले 15 मैचों में 33.66 की औसत से 303 रन बनाए और गेंदबाजी में तीन विकेट झटके हैं।

1. एडेन मार्करम

दक्षिण अफ्रीका के लिमिटेड ओवरों एक कप्तान एडेन मार्करम भी SRH की टीम के प्रमुख सदस्य हैं। आईपीएल 2023 में वह टीम के कप्तान रहे थे। आईपीएल 2024 में पैट कमिंस ने उन्हें रिप्लेस किया था। मार्करम ने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था और 220 रन बनाए थे। आईपीएल 2025 में मार्करम की भी टीम बदल सकती है। SRH द्वारा उन्हें रिटेन करने के चांस काफी कम हैं। ऑक्शन में कई ऐसी फ्रेंचाइजी मौजूद रहेंगी, जो प्रोटियाज कप्तान को अपने दल का हिस्सा बनाने का प्लान बनाकर आई होंगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now