श्रीलंका क्रिकेट टीम के 3 खिलाड़ियों पर चल रही है फिक्सिंग की जांच

श्रीलंका क्रिकेट टीम
श्रीलंका क्रिकेट टीम

श्रीलंका क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों की जांच फिक्सिंग में होने की खबर आई है। श्रीलंका के खेल मंत्री दुलास अलाहापेरुमा ने कहा कि तीन खिलाड़ियों की जांच आईसीसी कर रही है। श्रीलंका के खेल मंत्री ने खिलाड़ियों के बारे में पूरा खुलासा नहीं करते हुए सिर्फ इतना कहा है कि ये वर्तमान और पूर्व खिलाड़ी हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंकाई खेल मंत्री ने माना कि इस खेल का स्तर काफी गिर चुका है। हालांकि श्रीलंका के खेल मंत्री और क्रिकेट बोर्ड के बयानों में मतभेद नजर आ रहे हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पूर खिलाड़ियों की जांच होने की बात कह रहा है।

यह भी पढ़ें:वर्ल्ड कप में गोल्डन बैट जीतने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज

श्रीलंका क्रिकेट का बयान

श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि खेल मंत्री उन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो मौजूदा समय में नहीं खेल रहे हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने आईसीसी की जांच पूर्व खिलाड़ियों पर होने के बारे में कहा है। सच क्या है इसके बारे में आने वाले समय पर ही पता चलेगा।

श्रीलंका क्रिकेट टीम
श्रीलंका क्रिकेट टीम

गौरतलब है कि हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शेहान मदुशंका को मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि उनका फिक्सिंग के मामले से कोई सम्बन्ध नहीं है। श्रीलंका क्रिकेट ने उनका अनुबंध निलंबित कर दिया है।

फिक्सिंग के मामले में दुनिया भर में पाकिस्तान के नाम सबसे आगे आता है। उनके कई खिलाड़ी फिक्सिंग के मामले में फ़िलहाल निलंबित चल रहे हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्हें फिक्सिंग के बाद भी टीम में शामिल कर लिया गया। मोहम्मद आमिर इनमें प्रमुख नाम हैं। उन्हें पांच साल बैन के बाद वापस टीम में शामिल कर लिया गया। मोहम्मद आसिफ, अहमद शहजाद सहित कई बढ़िया खिलाड़ी पाकिस्तान में फिक्सिंग की भेंट चढ़ गए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चुनिन्दा खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति प्रदान कर दी और बाकी खिलाड़ियों पर बैन लगा है। बांग्लादेश के धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को फिक्सरों की जानकारी छुपाने के आरोप में दो साल के लिए बैन किया गया है। भारत में एक बार फिक्सिंग में नाम आने के बाद किसी खिलाड़ी को वापस टीम में शामिल नहीं किया गया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma