Chennai Super Kings Could Target These Spinners: आईपीएल 2025 के लिए 31 अक्टूबर तक रिटेंशन की तस्वीर साफ होने वाली है। रिटेंशन के बाद अगले महीने होने वाले मेगा ऑक्शन पर नजरें होंगी। इस बड़ी नीलामी के लिए सभी फ्रेंचाइजी अभी से तैयारी में लग चुकी हैं। अपनी-अपनी टीमों में संतुलन के हिसाब से टीमें खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगी। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने भी तैयारी शुरू कर दी है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मेगा ऑक्शन में वैसे तो सभी डिपार्टमेंट पर ध्यान देगी, लेकिन खासकर वो स्पिन गेंदबाजी को अच्छा करना चाहेगी। ऐसे में ऑक्शन में उतरने वाले कुछ स्टार स्पिन गेंदबाजों पर उनकी नजरें होंगी। तो चलिए आपको बताते हैं 3 स्टार स्पिन गेंदबाज जिन्हें सीएसके अपने साथ करना चाहेगी शामिल।
3. वानिन्दु हसरंगा
श्रीलंका के स्टार स्पिन गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा पिछले कुछ वक्त से इंटरनेशनल टी20 में सबसे बड़े विकेट टेकर साबित हुए हैं। इस स्पिन गेंदबाज ने अपनी फिरकी से काफी कमाल दिखाया है। आईपीएल में कुछ सीजन आरसीबी से खेलने के बाद हसरंगा पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। हालांकि वो चोटिल होने की वजह से नहीं खेल सके। इस बार वो मेगा ऑक्शन में फिर से उतरेंगे। ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की कोशिश इस गेंदबाज को अपने साथ करने की होगी।
2. वाशिंगटन सुंदर
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने अपनी फिरकी से तहलका मचा दिया है। हाल ही में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद सुंदर ने आईपीएल ऑक्शन के लिए अपनी वैल्यू बढ़ा दी है। सनराइजर्स हैदराबाद में पिछले सीजन तक खेलने वाले इस खिलाड़ी को रिटेन तो नहीं किया जाएगा। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा दांव खेलने की चर्चा है। सुंदर को सीएसके की फ्रेंचाइजी अपने पाले में करने के लिए पूरा जोर लगा सकती है।
1. आर अश्विन
भारतीय क्रिकेट में मौजूदा समय के सबसे अनुभवी और सबसे बड़े स्पिन गेंदबाज के रूप में आर अश्विन का नाम आता है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल में भी खास छाप छोड़ी है। वो कुछ सालों से राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं, लेकिन इस बार उनका रिटेन किया जाना मुश्किल है, ऐसे में अश्विन अगर ऑक्शन में उतरते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें घर वापसी कराना चाहेगी। ये स्टार खिलाड़ी 2015 तक पीली जर्सी में ही खेला है।