3 टी20 लीग जो IPL के बाद शुरू हुईं लेकिन सफल नहीं हो पाईं

3 टी20 लीग जो IPL के बाद शुरू हुईं लेकिन सफल नहीं हो पाईं
3 टी20 लीग जो IPL के बाद शुरू हुईं लेकिन सफल नहीं हो पाईं

टी20 क्रिकेट का जन्म होने के बाद विश्वभर में इस नए और रोमांचक प्रारूप को लेकर एक जुनून देखने को मिला। पहला टी20 विश्वकप जीतकर भारत ने इस नए प्रारूप के साथ क्रिकेट के भविष्य को भी अपने नाम कर लिया। भारत की टी20 क्रिकेट में सफलता को देख पूरी दुनिया को लगने लगा था कि आने वाले समय में भारत छोटे प्रारूप का का गढ़ कहलायेगा।

Ad

कई कठिनाइयों के बाद भारत में जन्म हुआ एक ऐसी लीग का जिसके बारे में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। आईपीएल के नाम से दुनिया भर में मशहूर इस लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी और आज यह दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग बन चुकी है। आईपीएल की कामयाबी को देखते हुए कई अन्य टी20 लीग की भी शुरुआत हुईं। आज हम ऐसी ही 3 टी20 लीग के बारे में जानेंगे जो आईपीएल के बाद शुरू हुई मगर आगे चलकर सफल नहीं हो पाईं।

3 टी20 लीग जो IPL के बाद शुरू हुईं लेकिन सफल नहीं हो पाईं

#3 मज़ांसी सुपर लीग - साउथ अफ्रीका

MSL के 2018 संस्करण की विजेता जोजी स्टार्स की टीम
MSL के 2018 संस्करण की विजेता जोजी स्टार्स की टीम

2018 में क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने आईपीएल से मिलती जुलती एक टी20 लीग का उद्घाटन किया। मज़ांसी सुपर लीग के नाम से शुरू हुई इस लीग में 6 फ्रेंचाइजी थी। इस लीग में एबी डीविलियर्स और फाफ डु प्लेसी समेत देश के कई बड़े नाम शामिल हुए। 2020 और 21 में इस लीग को कोविड की वजह से पूरी तरह कैंसल कर दिया गया था। 2022 में CSA ग्लोबल टी20 लीग की शुरुआत करने जा रही है और इसमें भी छह टीमें हैं। इस लीग के शुरू होने से पहले ही आईपीएल के 6 टीम मालिकों ने साउथ अफ्रीका की नयी लीग में फ्रेंचाइजियों का मालिकाना हक़ हासिल कर लिया है।

Ad

#2 चैंपियंस लीग T20

चैंपियंस लीग ट्वेंटी 20 के आखिरी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी थी
चैंपियंस लीग ट्वेंटी 20 के आखिरी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी थी

आईपीएल के पहले सफल संस्करण के बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड्स ने साथ मिलकर एक क्लब कम्पटीशन को शुरू करने का निर्णय लिया जिसमे हर देश की 2 टी20 टीमें भाग लेंगी। इसका उद्घाटन 2008 अक्टूबर में किया गया। इस लीग का पहला संस्करण मुंबई हमले के कारण कैंसल कर दिया गया था।

Ad

इस लीग को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों ने दो दो बार जीता है। 2014 के बाद इस लीग को बंद कर दिया गया जिसका कारण ये बताया जाता है कि खिलाड़ी अपनी घरेलू टी20 टीम के लिए खेलने के बजाय आईपीएल में अपनी टीम के लिए खेलना पसंद करते थे। इसके अलावा दर्शक आईपीएल टीमों के अलावा दूसरी टीमों के मैच देखना कम पसंद करते थे और उनके टिकट भी नहीं बिकते थे जिसकी वजह से लीग काफी घाटे में जा रही थी।

#1 श्रीलंका प्रीमियर लीग

SLPL की विजेता युवा नेक्स्ट जिसने 2012 के एकमात्र संस्करण को जीता था
SLPL की विजेता युवा नेक्स्ट जिसने 2012 के एकमात्र संस्करण को जीता था

2012 में श्रीलंका ने भी अपनी घरेलू टी20 लीग शुरू की थी जिसमें सात टीमों ने भाग लिया था। 2012 के बाद इस लीग को सुपर चार टी20 का नाम दे दिया गया, जिसमें सिर्फ चार टीमें भाग लेती थीं। 2013 और 2014 का संस्करण स्पोंसरशिप और आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण कैंसल कर दिया। इस लीग के पहले संस्करण को युवा नेक्स्ट ने जीता था। 2020 में श्रीलंका ने लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications