AUS vs IND - 3 चीजें जो भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के लिए करनी चाहिए

Photo Credit - BCCI
Photo Credit - BCCI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। आईपीएल के बाद अब टीम इंडिया मिशन ऑस्ट्रेलिया पर है। कोरोना वायरस के बाद पहली बार टीम कोई अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेल रही है। ऐसे में टीम चाहेगी कि उन्होंने जहां से खत्म किया था, वहीं से शुरुआत करें, इसीलिए ये दौरा काफी अहम रहने वाला है।

वनडे सीरीज की अगर बात करें तो पहला मुकाबला 27 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा। दूसरा मैच भी इसी मैदान पर होगा। वहीं तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज और फिर उसके बाद 17 दिसंबर से 4 टेस्ट मैचों के सीरीज की शुरुआत होगी।

भारतीय वनडे टीम में इस बार कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हालांकि दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा इस बार लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन इसके बावजूद टीम दिग्गज खिलाड़ियों से सुसज्जित है। भारत को अगर वनडे सीरीज में जीत हासिल करनी है तो फिर उन्हें कई चीजें सही करनी पड़ेंगी, तभी वो कंगारू टीम को उन्हीं के घर में मात दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय गेंदबाज जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं

हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए भारतीय टीम को क्या-क्या करना चाहिए।

3 चीजें जो भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के लिए करनी चाहिए

1.एक ही प्लेइंग इलेवन तीनों मैचों में खिलाना

Photo Credit - BCCI
Photo Credit - BCCI

ये वनडे सीरीज सिर्फ 3 ही मैचों का है, ऐसे में सभी खिलाड़ियों को मौका मिलना काफी मुश्किल होगा। अगर भारतीय टीम ने हर मैच में बदलाव किया तो फिर मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। टीम मैनेजमेंट को चाहिए कि वो तीनों ही मैचों में सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतरें ताकि प्लेयर्स को भी थोड़ा समय मिल सके।

सभी खिलाड़ी लंबे समय के बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलने उतर रहे हैं, ऐसे में उन्हें अपने आपको ढालने के लिए कुछ मैच तो चाहिए ही होंगे। भारतीय टीम को चाहिए कि वो पहले मुकाबले में ही अपनी बेस्ट इलेवन उतारें और उसके साथ ही आगे बढ़ते रहें। प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव ना हो।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रिजर्व बैट्समैन हो सकते हैं श्रेयस अय्यर

2.शिखर धवन के साथ के एल राहुल से ओपन करवाना

Photo Credit - BCCI
Photo Credit - BCCI

रोहित शर्मा इस बार भारतीय टीम में नहीं हैं और उसकी वजह से ओपनिंग में एक बड़ा गैप बन गया है। उनकी कमी तो पूरी नहीं की जा सकती है लेकिन के एल राहुल कुछ हद तक इसकी भरपाई कर सकते हैं। बस जरुरत है कि उन्हें शिखर धवन के साथ ओपनिंग कराया जाए।

के एल राहुल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाकर आ रहे हैं और ऐसे में उनका कॉन्फिडेंस लेवल काफी हाई होगा। प्रैक्टिस मैच में भी उन्होंने बेहतरीन पारी खेलकर बता दिया है कि उन्होंने आईपीएल में जहां पर खत्म किया था, वहीं से शुरुआत करेंगे। ऐसे में के एल राहुल को तीनों ही मुकाबलों में ओपनिंग की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए।

3.तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरना

Photo Credit - BCCI
Photo Credit - BCCI

ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई बेहतरीन दिग्गज तेज गेंदबाज हैं, इसीलिए वहां की पिचें निश्चित तौर पर तेज गेंदबाजों की मददगार होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया की पिचें अपनी बाउंस और गति के लिए जानी जाती रही हैं। ऐसे में भारतीय टीम को भी चाहिए कि वो कम से कम 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरें। इससे टीम को काफी फायदा होगा। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी के रूप में 3 तेज गेंदबाज टीम को मैदान में उतारने चाहिए।

Quick Links