भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। आईपीएल के बाद अब टीम इंडिया मिशन ऑस्ट्रेलिया पर है। कोरोना वायरस के बाद पहली बार टीम कोई अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेल रही है। ऐसे में टीम चाहेगी कि उन्होंने जहां से खत्म किया था, वहीं से शुरुआत करें, इसीलिए ये दौरा काफी अहम रहने वाला है।
वनडे सीरीज की अगर बात करें तो पहला मुकाबला 27 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा। दूसरा मैच भी इसी मैदान पर होगा। वहीं तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज और फिर उसके बाद 17 दिसंबर से 4 टेस्ट मैचों के सीरीज की शुरुआत होगी।
भारतीय वनडे टीम में इस बार कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हालांकि दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा इस बार लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन इसके बावजूद टीम दिग्गज खिलाड़ियों से सुसज्जित है। भारत को अगर वनडे सीरीज में जीत हासिल करनी है तो फिर उन्हें कई चीजें सही करनी पड़ेंगी, तभी वो कंगारू टीम को उन्हीं के घर में मात दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय गेंदबाज जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं
हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए भारतीय टीम को क्या-क्या करना चाहिए।
3 चीजें जो भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के लिए करनी चाहिए
1.एक ही प्लेइंग इलेवन तीनों मैचों में खिलाना
ये वनडे सीरीज सिर्फ 3 ही मैचों का है, ऐसे में सभी खिलाड़ियों को मौका मिलना काफी मुश्किल होगा। अगर भारतीय टीम ने हर मैच में बदलाव किया तो फिर मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। टीम मैनेजमेंट को चाहिए कि वो तीनों ही मैचों में सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतरें ताकि प्लेयर्स को भी थोड़ा समय मिल सके।
सभी खिलाड़ी लंबे समय के बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलने उतर रहे हैं, ऐसे में उन्हें अपने आपको ढालने के लिए कुछ मैच तो चाहिए ही होंगे। भारतीय टीम को चाहिए कि वो पहले मुकाबले में ही अपनी बेस्ट इलेवन उतारें और उसके साथ ही आगे बढ़ते रहें। प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव ना हो।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रिजर्व बैट्समैन हो सकते हैं श्रेयस अय्यर