#2 इयोन मोर्गन (कोलकाता नाइट राइडर्स)
आईपीएल 2020 में शुरुआत में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक थे लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए यह जिम्मेदारी त्याग दी थी और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को बीच सीजन केकेआर की कप्तानी का मौका मिला था। मोर्गन की कप्तानी में भी टीम के प्रदर्शन में कोई खास सुधार नहीं हुआ और केकेआर प्लेऑफ तक नहीं पहुंची। आगामी आईपीएल के बाद अगले सीजन मेगा ऑक्शन होना है और ऐसे में अगर मोर्गन की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन सही नहीं रहता है तो टीम मोर्गन की जगह किसी और को कप्तान बना सकती है।
#1 श्रेयस अय्यर (दिल्ली कैपिटल्स)
दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन मौजूद कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खराब नहीं रहा और अय्यर भी बतौर बल्लेबाज काफी कामयाब हुए लेकिन पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत का प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और आईपीएल में भी रहा है, उससे अय्यर की जगह पंत को भी आगामी सीजन के बाद कप्तान बनाया जा सकता है। अय्यर के पास आगामी आईपीएल में खुद को बेहतर साबित करने का आखिरी मौका होगा।