3 टीमें जिन्होंने 2011 से वनडे में किए हैं सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप, भारत का रहा है दबदबा

टीम इंडिया सीरीज जीत के बाद (Photo Credit_Getty)
टीम इंडिया सीरीज जीत के बाद (Photo Credit_Getty)

Most Clean Sweep in ODI Bilateral Series: वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया का जबरदस्त बोलबाला रहा है। जहां मेन इन ब्ल्यू ने एक के बाद एक बाइलेट्रल सीरीज में जलवा दिखाया है। भारतीय टीम ने इस शानदार सफलता के ताज में एक और क्लीन स्वीप का हीरा जड़ दिया है। जहां उन्होंने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे मैच को अपने नाम कर सीरीज 3-0 से अपने नाम की।

Ad

अहमदाबाद में इंग्लैंड को मात देकर भारतीय टीम ने एक और वनडे बाइलेट्रल सीरीज में क्लीन स्वीप किया और इसके साथ ही वो 2011 से अब तक सबसे ज्यादा बार वनडे बाइलेट्रल सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले टीमों में नंबर-1 पर है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 टीमें जिन्होंने 2011 से अब तक सबसे ज्यादा वनडे बाइलेट्रल सीरीज में किया है क्लीन स्वीप।

Ad

3.दक्षिण अफ्रीका- 9 सीरीज

क्रिकेट गलियारों में दक्षिण अफ्रीका की टीम को चोकर्स माना जाता है। बड़े टूर्नामेंट्स में इस टीम को अक्सर ही अहम मौकों पर लड़खड़ाते हुए देखा गया है। लेकिन प्रोटियाज टीम ने बाइलेट्रल सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। इस टीम ने 2011 के बाद से लेकर अब तक वनडे की बाइलेट्रल सीरीज में कमाल किया है। उन्होंने उस समय से अब तक 40 बाइलेट्रल वनडे सीरीज खेली। जिसमें उन्होंने 9 बार क्लीन स्वीप का कारनामा किया है। 9 बार क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड बांग्लादेश और पाकिस्तान के नाम भी है। जहां बांग्लादेश ने 45 वनडे सीरीज और पाकिस्तान ने 54 वनडे सीरीज में ये कमाल किया।

2. न्यूजीलैंड- 10 सीरीज

वर्ल्ड क्रिकेट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को कभी उनके प्रदर्शन के अनुसार नाम नहीं मिला है। लेकिन इस टीम का प्रदर्शन अपने नाम से भी ऊपर रहा है। वनडे क्रिकेट में कीवी टीम के प्रदर्शन का कोई जवाब नहीं रहा है। 2011 के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में जबरदस्त सफलता हासिल की है। जिसमें तब से अब तक 56 वनडे सीरीज खेली। इस दौरान कीवी टीम ने 10 बार इन वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का कमाल किया है।

1.भारत- 12 सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों में वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे खतरनाक टीम साबित हुई है। अगर बाइसलेट्रल सीरीज की बात करें तो इसमें तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया का जलवा रहा है। भारत ने इस दौरान वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में तो अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। भारतीय टीम ने अपने वनडे क्रिकेट में 2011 से लेकर अब तक 58 बाइलेट्रल वनडे सीरीज खेली है। जिसमें उन्होंने 12 सीरीज में क्लीन स्वीप करने का कमाल किया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications