Who Will Target Jos Buttler in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस मेगा टी20 लीग का कुछ ही दिनों के बाद मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। पिछले ही दिनों सभी टीमों ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बोर्ड को सौंप दी है। जिसमें कुछ टीमों ने अपने बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इनमें से राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज रहे जोस बटलर को रिटेन नहीं किया गया है।इंग्लैंड के इस खूंखार विकेटकीपर बल्लेबाज को अब मेगा ऑक्शन में देखा जाएगा। वैसे तो जोस बटलर जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उन्हें कई टीमें टारगेट कर सकती हैं। लेकिन वो टीमें ज्यादा टारगेट करेंगी, जिन्हें उनके जैसे खिलाड़ी की जरूरत है। तो चलिए आपको बताते हैं कि वो 3 टीमें कौन सी हैं, जो बटलर को मेगा ऑक्शन के दौरान टारगेट कर सकती हैं। 3. लखनऊ सुपर जायंट्सआईपीएल में पिछले 3 साल से कदम रखने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को अब तक कुछ खास कामयाबी हाथ नहीं लगी है। इस मेगा टी20 लीग में लखनऊ ने अगले साल होने वाले एडिशन के लिए काफी बदलाव किए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी टीम के कप्तान रहे केएल राहुल को भी बाहर कर दिया। ऐसे में अब वो अगले साल के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में राहुल के एक अच्छे रिप्लेसमेंट की तलाश में होंगे। ये तलाश जोस बटलर पूरी कर सकते हैं। इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी को लखनऊ अपने साथ कर सकती है। 2. दिल्ली कैपिटल्सवर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टी20 लीग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स को भी अभी तक खिताब से दूर ही रहना पड़ा है। दिल्ली ने 2025 में होने वाले एडिशन के लिए रिटेन खिलाड़ियों में ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों को बाहर कर दिया है। अब वो कुछ अलग और बड़े नामों को देख रहे हैं। मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए जोस बटलर सबसे बड़ा टारगेट हो सकते हैं। बटलर के आने से दिल्ली के लिए विकेटकीपर और ओपनर की तलाश पूरी हो सकती है।1. पंजाब किंग्सआईपीएल में अपने इतिहास में अब तक पंजाब किंग्स एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। पंजाब किंग्स इस बार नए सिरे से तैयार होने जा रही है। जिन्होंने रिटेंशन में अपने तमाम बड़े खिलाड़ियों को छोड़ दिया। अब वो मेगा ऑक्शन का इंतजार कर रहे हैं। इसमें वो कुछ बड़े खिलाड़ियों को टारगेट करने की तरफ देख सकती है। बटलर के आने से उन्हें विकेटकीपर, ओपनर और कप्तान का भी विकल्प मिल सकता है।