3 Teams Can Buy Umran Malik IPL Auction : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर इस वक्त काफी चर्चा हो रही है। हालांकि अभी ऑक्शन होने में काफी समय है लेकिन इसके बावजूद इस चीज को लेकर चर्चा चल रही है कि कौन किस टीम में जा सकता है। किसे रिलीज किया जा सकता है और किसे रिटेन किया जा सकता है। इसको लेकर भी काफी कयास लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उमरान मलिक को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है कि उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद रिटेन करेगी या रिलीज करेगी।
उमरान मलिक ने अपने शुरूआती सीजन में जबरदस्त पेस से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए वो काफी जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे थे। हालांकि पिछला सीजन उनके लिए काफी साधारण रहा था। इसी वजह से कहा जा रहा है कि उन्हें रिलीज भी किया जा सकता है। अगर उमरान मलिक रिलीज किए जाते हैं तो फिर कुछ टीमें ऐसी हैं जो उन्हें ऑक्शन में खरीद सकती है। हम आपको ऐसी ही तीन टीमों के बारे में बताते हैं।
3.पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स के पास इस वक्त अर्शदीप सिंह एक बेहतरीन गेंदबाज मौजूद हैं। बाएं हाथ का होने की वजह से वो टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होते हैं। इसके अलावा पंजाब किंग्स चाहेगी कि एक और लेफ्ट ऑर्म पेसर को वो अपनी टीम के साथ जोड़ें। रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स के हेड कोच बन गए हैं। ऐसे में वो उमरान मलिक को अपनी टीम में जरूर लाना चाहेंगे जो लंबे समय तक टीम के लिए अपना योगदान दे सके। उमरान मलिक अभी युवा हैं और अगर उन्हें रिकी पोंटिंग जैसा मेंटर मिल गया तो फिर वो काफी शानदार साबित हो सकते हैं।
2.मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की टीम हमेशा से ही नए और युवा खिलाड़ियों की तलाश में रहती है। इसी वजह से उन्हें अगर उमरान मलिक को खरीदने का मौका मिला तो फिर वो बिल्कुल भी पीछे नहीं हटेंगे। मुंबई के पास अर्जुन तेंदुलकर और आकाश मढवाल जैसे युवा गेंदबाज पहले से ही मौजूद हैं। उमरान को खरीदकर वो इसे और भी मजबूत कर सकते हैं।
1.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
आरसीबी की टीम भी उमरान मलिक को साइन कर सकती है। आरसीबी के पास इस वक्त आकाश दीप और मोहम्मद सिराज के रूप में दो प्रमुख भारतीय स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं। हालांकि टीम चाहेगी कि उन्हें एक और बेहतरीन युवा भारतीय पेसर मिले जो उनके गेंदबाजी अटैक को कंपलीट कर सके। उमरान मलिक इसके लिए परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं।