2010-2019: इस दशक में भारत को उसी की धरती पर टेस्ट मैच हराने वाली 3 टीमें

nand
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

भारतीय टीम वर्तमान समय की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। मौजूदा समय में भारतीय टीम को टेस्ट मैच में हराना दुनिया की किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल काम हो गया है। अगर यह टेस्ट मैच भारतीय धरती पर होता है, तो विपक्षी टीम के लिए वह मैच जीतना एक सपने की तरह हो जाता है।

इस दशक में भारत ने अपने घर पर टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। सिर्फ 3 टीम इस दशक में ऐसी रही है, जिसने भारत को उसी की धरती पर हराया है।

आज हम आपको उन 3 टीमों के बारे में ही बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस दशक में भारतीय टीम को उसी के घर पर हराया है।

इंग्लैंड

इंग्लैंड
इंग्लैंड

इस दशक में भारत अपनी धरती पर सिर्फ 4 टेस्ट मैच हारा है, जिसमे से 2 टेस्ट मैचों में उसे इंग्लैंड के हाथों हार मिली है। दरअसल, जब 2012 में इंग्लैंड की टीम भारत आई थी, तो इंग्लैंड ने मुंबई और कोलकाता टेस्ट मैच जीता था।

अहमदबाद में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने जीता था, लेकिन मुंबई में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

भारत के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 413 रन बनाए थे। भारत दूसरी पारी में मात्र 142 रन के स्कोर में ढेर हो गई थी और इंग्लैंड ने 58 रन बनाकर मैच को जीत लिया था।

कोलकाता में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 316 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 523 रन का बड़ा स्कोर बनाया। भारत की दूसरी पारी 247 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में मिले 41 रन के मामूली लक्ष्य को इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका

फरवरी 2010 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला गया था। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 558 रन का एक विशाल स्कोर बनाया।

साउथ अफ्रीका की पहली पारी के जवाब में भारत की टीम अपनी पहली पारी में 233 रन के स्कोर पर ही आउट हो गई थी। इसके बाद फॉलोऑन खेलने उतरी भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 319 रन पर आउट हो गई थी और साउथ अफ्रीका ने यह मैच पारी व 6 रन के अंतर से जीत लिया था।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया

भारत को इस दशक में उसी की धरती पर हराने का कारनामा ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी किया है। साल 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच पुणे में खेला गया था।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 260 रन बनाये थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम केवल 105 रन ही बना सकी थी। फिर ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी दूसरी पारी में 285 रन बनाये और भारत दूसरी पारी में 107 रन में ही आउट हो गई थी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications