साउथ अफ्रीका
फरवरी 2010 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला गया था। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 558 रन का एक विशाल स्कोर बनाया।
साउथ अफ्रीका की पहली पारी के जवाब में भारत की टीम अपनी पहली पारी में 233 रन के स्कोर पर ही आउट हो गई थी। इसके बाद फॉलोऑन खेलने उतरी भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 319 रन पर आउट हो गई थी और साउथ अफ्रीका ने यह मैच पारी व 6 रन के अंतर से जीत लिया था।
ऑस्ट्रेलिया
भारत को इस दशक में उसी की धरती पर हराने का कारनामा ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी किया है। साल 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच पुणे में खेला गया था।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 260 रन बनाये थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम केवल 105 रन ही बना सकी थी। फिर ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी दूसरी पारी में 285 रन बनाये और भारत दूसरी पारी में 107 रन में ही आउट हो गई थी।