#2 ऑस्ट्रेलिया (6.2 ओवर) बनाम बांग्लादेश, 2021
ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को बांग्लादेश पर एक बड़ी जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में बांग्लादेश को केवल 73 रन के स्कोर पर रोक ढेर कर दिया। टीम के लिए लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए केवल 6.2 ओवर में ही स्कोर को पार कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए उनके इस धमाकेदार रन चेस में कप्तान आरोन फिंच में 20 गेंदों में 40 रन की तेज पारी खेली। वहीं मिचेल मार्श ने भी 5 गेंद में 16 रन बनाये।
#1 श्रीलंका (5 ओवर) बनाम नीदरलैंड, 2014
श्रीलंकाई टीम ने साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। उस वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने कमाल का प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने बड़ी-बड़ी टीमों को मात देकर चैंपियन बनने में सफलता हासिल की थी। उन्होंने ग्रुप मैच में नीदरलैंड की टीम को बुरी तरह से हराया था। उस वर्ल्ड कप के 19वें मैच में नीदरलैंड की टीम को अजंता मेंडिस के 3 और एंजेलो मैथ्यूज के 3 विकेट की मदद से केवल 39 रन पर आउट कर दिया, जिसके बाद इस स्कोर को श्रीलंका ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस तरह से वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज रन चेज किया था।