3 टीम जो आकाश दीप को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कर सकती हैं टारगेट 

Photo Credit: IPL Website and X@CRICUUU
Photo Credit: IPL Website and X@CRICUUU

3 Teams Could Target Akash Deep in IPL 2025 Mega Auction: भारत में क्रिकेट सीजन की शुरआत हो चुकी है। घरेलू क्रिकेट में जहां दलीप ट्रॉफी 2024 का रोमांच जारी है। वहीं, इंटरनेशनल स्तर पर भारतीय टीम बांग्लादेश की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहा है। बांग्लादेश टीम की पहली पारी में 27 वर्षीय गेंदबाज आकाश दीप अपनी घातक यॉर्कर्स को लेकर काफी चर्चा में रहे। उन्होंने दो गेंदों में लगातार दो विकेट हासिल किए। दोनों बल्लेबाजों को आकाश दीप ने खतरानक तरीके से बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई।

आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी ने आकाश दीप के ऊपर नजर बनाई होगी। ऐसे में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार वह काफी महंगे बिक सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 फ्रेंचाइजी को जिक्र करेंगे, जो मेगा ऑक्शन में आकाश दीप को टारगेट कर सकती हैं।

ये 3 टीम आकाश दीप को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती हैं

3. दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आगामी सीजन में अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए आकाश दीप को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में खरीद सकती है। डीसी में काफी समय से एक ऐसे तेज गेंदबाज की कमी रही है, जो तेज गति के साथ सटीक यॉर्कर्स फेंकने में माहिर हो। आकाश दीप के पास घरेलू क्रिकेट में खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है, जिसका फायदा दिल्ली की टीम उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल करके उठाना चाहेगी।

2. पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स भी आईपीएल 2025 से पहले अपने टीम संयोजन को बदलेगी। पंजाब की टीम में पहले से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह मौजूद हैं और उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर लेगी। अगर पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी ऑक्शन में आकाश दीप को खरीदने में सफल रहती है, तो वह अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी आक्रमण को संभालते हुए नजर आ सकते हैं। दोनों मिलकर पंजाब को उसका पहला टाइटल जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।

1. मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले शायद तेज गेंदबाज के रूप में सिर्फ जसप्रीत बुमराह को ही रिटेन करेगी। इस वजह से मुंबई ऑक्शन में कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाजों की तलाश में रहेगी। आकाश दीप के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए फ्रेंचाइजी जरूर उनके ऊपर बोली लगाना चाहेगी। आकाश और बुमराह की जोड़ी मिलकर विरोधी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाते नजर आ सकते हैं। मुंबई की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ना आकाश दीप के करियर के लिए भी काफी अच्छा रहेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications