'मिल गया चौथा पेसर...',आकाश दीप की बांग्लादेश के खिलाफ घातक गेंदबाजी, फैंस ने दिए जबरदस्त रिएक्शंस

Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

Fans Praise Akash Deep Bowling Against Bangladesh: पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से धूल चटाने के बाद, बांग्लादेश टीम इन दिनों भारत के दौरे पर आई हुई है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश की पहली पारी में आकाश दीप अपनी तेज गेंदबाजी से मानों आग उगल रहे हैं।

Ad

बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और रविचंद्रन अश्विन (113) की शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में 376 रन बनाए। जवाबी पारी में जब बांग्लादेशी टीम मैदान पर उतरी, तो उसके बल्लेबाजों का सामना आकाश दीप से हुआ। आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो गेंदों में लगातार दो विकेट झटके। उन्होंने पहले जाकिर हसन को बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई और इसके बाद मोमिनुल हक को भी बोल्ड करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई। आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।

चेन्नई टेस्ट में आकाश दीप की घातक गेंदबाजी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

Ad
Ad

(आकाश दीप ने धमाल मचा दिया! 2 विकेट, शानदार गति और सटीकता। इनका भविष्य उज्ज्वल है।)

Ad
Ad

(मुझे पता था कि हमारे गेंदबाजों पर भरोसा किया जा सकता है। बांग्लादेश ने 36 पर खोया चौथा विकेट, आकाश दीप कमाल कर रहे हैं।)

Ad

(आकाशदीप ने धमाल मचा दिया। दो गेंदों में दो विकेट, मिडिल स्टंप उखाड़ दिया। क्रिकेट का सबसे रोमांचक अनुभव।)

Ad
Ad
Ad

(आकाश दीप का क्या शानदार स्पेल। लगातार दो विकेटों ने लंच से पहले भारत को टॉप गियर में पहुंचा दिया।)

गौरतलब हो कि आकाश दीप मात्र अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। रांची में खेले गए उस टेस्ट मैच में आकाश दीप ने 3 विकेट हासिल किए थे। उस समय में उनकी उम्दा गेंदबाजी की काफी तारीफ हुई थी।

यही वजह है कि बीसीसीआई ने उनके ऊपर भरोसा जताते हुए, एक बार फिर मौका दिया। आकाश अब तक टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे उतरने में कामयाब रहे हैं। मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में उन्हें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी तेज गेंदबाजों से काफी कुछ सीखने को भी मिल रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications