Akash Deep gets chance in Chennai Test Team India playing 11: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है और चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र के तहत खेले जाने खेली जाने वाली इस सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को बल्लेबाजी का मौका दिया है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा थी और माना जा रहा था कि कप्तान रोहित शर्मा दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर के साथ उतरेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोहित ने सभी को आश्चर्य में डालते हुए कुलदीप यादव को शामिल नहीं किया और उनकी जगह तेज गेंदबाज आकाश दीप पर भरोसा जताया है।
आकाश दीप को मिला चेन्नई टेस्ट में मौका
बंगाल के 29 वर्षीय तेज गेंदबाज आकाश दीप को दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड में शानदार गेंदबाजी के कारण चेन्नई टेस्ट के लिए स्क्वाड में जगह दी गई थी। माना जा रहा था कि दो तेज गेंदबाज ही खेलेंगे और जसप्रीत बुमराह के साथ मोहममद सिराज के होने के कारण आकाश दीप को बाहर बैठना पड़ेगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और उन्हें पहले ही मुकाबले में खेलने का मौका मिल गया। आकाश ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए के लिए इंडिया बी के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा लिया था और कुल 9 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके थे। इस तरह उन्होंने टेस्ट टीम में जगह के लिए अपनी दावेदारी मजबूती से पेश की थी।
इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू
आकाश दीप को इसी साल अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने का मौका मिला था। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। अपने डेब्यू टेस्ट में आकाश ने तीन विकेट चटकाए थे। वहीं, घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है। इस गेंदबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 32 मैच में 22.86 की औसत से 116 विकेट झटके हैं। इस दौरान 5 बार में पांच विकेट और 1 बार 10 विकेट भी झटके हैं।गेंदबाजी के अलावा आकाश के पास बल्लेबाजी में भी बड़े हिट लगाने की क्षमता है।