IND vs BAN: रोहित शर्मा का बड़ा फैसला, मैच विनर स्पिनर को किया बाहर; भारत की पहले बल्लेबाजी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Photo Credit: X/@BCCI)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Photo Credit: X/@BCCI)

India vs Bangladesh 1st Test Toss: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार (19 सितंबर) से हो रही है और पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल होसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम से कुलदीप यादव को बाहर किया गया है और उनकी जगह तेज गेंदबाज आकाश दीप खेल रहे हैं।

नजमुल होसैन शान्तो ने टॉस जीतकर कहा कि मैं पहले गेंदबाजी करना पसंद करूंगा। थोड़ी नमी है और हम इसका उपयोग करना चाहते हैं। पिच कठिन लग रही है, पहला सत्र तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छा रहेगा। यह एक नई सीरीज है। हमारे पास अनुभवी और युवाओं का अच्छा मिश्रण हैं। कॉम्बिनेशन को लेकर शान्तो ने कहा कि कोई बड़ा बदलाव नहीं। पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच में जो कॉम्बिनेशन था, उसी को बरकरार रखा है।

वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैं भी पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करता। यह चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां होने जा रही हैं। हमने अच्छी तैयारी की है, इसलिए हमें अपनी क्षमता पर भरोसा करना चाहिए और उस तरह से खेलना चाहिए जैसा हम जानते हैं। 10 टेस्ट मैचों को देखें तो हर मैच अहम है। लेकिन हम इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं कि हमारे सामने क्या है। हम एक हफ्ते पहले यहां आए थे, हमने इसके लिए एक अच्छी तैयारी की थी। हम आत्मविश्वास महसूस कर रहे हैं। भारतीय गेंदबाजी कॉम्बिनेशन में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के रूप में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं।

पहले टेस्ट मैच के लिए भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग XI

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश

शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट फॉर्मेट में भिड़ंत की शुरुआत साल 2000 में हुई थी और तब से इन दोनों टीम के बीच कुल 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा ही भारी रहा है और भारत ने 11 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। वहीं, बांग्लादेश को अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। हालांकि, बांग्लादेश ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को उसी के घर पर हराया है, जिससे उसका आत्मविश्वास काफी ऊंचा होगा और टीम अपने प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी। ये दोनों ही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 की रेस में बनी हुई हैं, इसी वजह से सीरीज के दोनों ही मुकाबलों की अहमियत काफी ज्यादा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now