IND vs BAN चेन्नई टेस्ट मैच में कैसी रहेगी पिच? क्यूरेटर ने दिया बड़ा हिंट

चेन्नई टेस्ट मैच की पिच को लेकर आया बड़ा अपडेट (Photo Credit - @BCBtigers)
चेन्नई टेस्ट मैच की पिच को लेकर आया बड़ा अपडेट (Photo Credit - @BCBtigers)

India vs Bangladesh Chennai Test Match Pitch Update : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें इस वक्त अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। चेपॉक के मैदान में जमकर प्रैक्टिस की जा रही है। वहीं इस मुकाबले की पिच को लेकर काफी संशय की स्थिति बनी हुई है। पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी या फास्ट बॉलर्स के लिए मददगार हो सकती है। इसको लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं चेपॉक की पिच को लेकर वहां के एक सीनियर क्यूरेटर ने बड़ा हिंट दिया है। इससे पता चलता है कि चेन्नई की पिच स्पिनर्स को सहायता प्रदान कर सकती है।

भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमों ने दो दिन तक लाल मिट्टी की पिच पर प्रैक्टिस किया और इसके बाद काली मिट्टी पर भी प्रैक्टिस की। माना जा रहा है कि पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई में लाल मिट्टी की पिच पर हो सकता है, जिस पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन काली मिट्टी पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है। हालांकि चेन्नई में जिस तरह से असामान्य मौसम रहता है, उसकी वजह से पिच का नेचर भी चेंज हो सकता है।

मैच आगे बढ़ने पर स्पिनर्स को मिलेगी मदद - सीनियर क्यूरेटर

एनडीटीवी में छपी खबर के मुताबिक एक सीनियर क्यूरेटर ने पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि मैच आगे बढ़ने के साथ ही स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है। क्यूरेटर ने कहा,

पिछले कुछ हफ्ते से चेन्नई में काफी गर्मी पड़ रही है। तापमान 30 से ऊपर का ही रहा है। मैंने सुना है कि पिच पर पर्याप्त पानी दिया जा रहा है लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, गर्मी की वजह से पिच का नेचर भी चेंज होता जाएगा। इसी वजह से स्पिनर्स की भूमिका काफी बढ़ जाएगी। शायद यही वजह है कि बल्लेबाज टर्निंग बॉल की तैयारी कर रहे होंगे।

आपको बता दें कि अगर पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रही तो फिर इससे भारतीय टीम थोड़ी मुश्किल में आ सकती है। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों को स्पिनर्स के खिलाफ ही परेशानी का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now