3 टीम जो IPL 2025 मेगा ऑक्शन में स्वास्तिक चिकारा को कर सकती हैं टारगेट 

Neeraj
Photo Credit: IPL Website and X@DelhiCapitals
Photo Credit: IPL Website and X@DelhiCapitals

3 Teams Might Target Swastik Chikara in IPL 2025 Mega Auction: स्वास्तिक चिकारा ने मेरठ मेवरिक्स को यूपी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। 19 वर्षीय ये युवा बल्लेबाज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रहा। चिकारा ने टूर्नामेंट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी का जबरदस्त नजारा पेश किया, जिसकी वजह से वह काफी चर्चा में हैं।

चिकारा ने टूर्नामेंट में खेले 12 मैचों में 49.9 की औसत से 499 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 185 से ऊपर का रहा। उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले। इसके साथ चिकारा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के (47) लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे।

अपने इस दमदार प्रदर्शन के जरिए उन्होंने सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों का ध्यान आकर्षित किया है। आईपीएल 2024 में स्वास्तिक पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला था। डीसी शायद आईपीएल के 18वें सीजन से पहले स्वस्तिक को रिलीज कर देगी। अगर ऐसा हुआ तो कई अन्य फ्रेंचाइजी इस युवा खिलाड़ी को जरूर टारगेट करना चाहेंगी।

3 टीम जो IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कर सकती हैं टारगेट

3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपनी टीम की बल्लेबाजी मजबूत करने के इरादे से स्वास्तिक चिकारा को मेगा ऑक्शन में खरीद सकती है। स्वास्तिक को खरीदने के लिए आरसीबी को ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। इसके साथ वह भारतीय खिलाड़ी है, इस वजह से पूरे सीजन में टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। स्वास्तिक तेज गति से रन बनाने में माहिर हैं और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी के अनुभव की मदद से वह फ्रेंचाइजी को पहली बार चैंपियन बनने में मदद कर सकते हैं।

2. लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स भी स्वस्तिक चिकारा को मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है। इकाना स्टेडियम लखनऊ की टीम का घरेलू मैदान है। यूपी टी20 लीग 2024 का आयोजन भी इसी स्टेडियम में हुआ था। ऐसे में चिकारा को खरीदना लखनऊ की टीम के लिए फायदे का सौदा रहेगा। वो वहां की परिस्थितियों से अच्छे से वाकिफ हो गए हैं।

1. चेन्नई सुपर किंग्स

संयुक्त रूप से आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जानी जाती है। चिकारा सीएसके के दल में आसानी से फिट हो सकते हैं। सीएसके की फ्रेंचाइजी भी चिकारा के प्रदर्शन से जरूर प्रभावित हुई होगी। सीएसके भी जरूर मेगा ऑक्शन में डीसी के इस बल्लेबाज पर दांव लगाना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now