Most Hundreds in Tests by Teams: क्रिकेट के मैदान में टेस्ट क्रिकेट की अपनी ही एक खास पहचान रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे पुराने इस फॉर्मेट का इतिहास बहुत पुराना रहा है। इस फॉर्मेट की शुरुआत 1877 से हुई है। जिसके बाद ये फॉर्मेट अब तक अपने 148 साल पूरे कर चुका है। इस दौरान टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में एक से एक महान बल्लेबाज हुए हैं। जिन्होंने शतकों का अंबार लगाया है।
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सन डॉन ब्रैडमैन से लेकर सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा, जैक कालिस जैसे महान बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने शतकों का खास रिकॉर्ड बनाया है। इस लिस्ट में आज के दौर के बल्लेबाज जो रूट, केन विलियमसन, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का नाम भी खास तौर पर लिया जाता है। इस आर्टिकल में जानते हैं टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक किन 3 टीम की तरफ से लगाए गए हैं।
3. भारत- 553 शतक
भारतीय क्रिकेट टीम का बहुत लंबा और पुराना इतिहास रहा है। भारत ने टेस्ट क्रिकेट का आगाज 1932 में किया था। जिसके बाद से अब तक के सफर में टीम इंडिया के लिए सैकड़ों खिलाड़ी खेल चुके हैं। जिसमें सचिन तेंदुलकर ने अकेले ही 51 टेस्ट शतक लगाए हैं। इसके बाद राहुल द्रविड़, विराट कोहली, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों ने भी खूब शतक ठोके हैं। भारत की तरफ से अब तक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कुल 553 शतक लग चुके हैं और टीम तीसरे स्थान पर है।
2. ऑस्ट्रेलिया- 901 शतक
क्रिकेट जगत में सबसे बेहतरीन टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया टेस्ट फॉर्मेट की सबसे पुरानी टीम है। कंगारू क्रिकेट टीम का एक बहुत बड़ा लंबा इतिहास रहा है। इस टीम ने टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त सफलता हासिल की है। जिसमें उनके बल्लेबाजों का खास योगदान रहा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 1877 में पहला टेस्ट मैच खेला। जिसके बाद से वो अब तक काफी लंबा सफर तय कर चुके हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 901 शतक लग चुके हैं। इस टीम की तरफ से रिकी पोंटिंग, सर डॉन ब्रैडमैन, माइकल क्लार्क, स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गजों ने काफी शतक लगाए हैं।
1. इंग्लैंड- 930 शतक
टेस्ट क्रिकेट इतिहास की पहली टीम या फिर क्रिकेट का जन्मदाता मानी जाने वाली इंग्लैंड टीम का इतिहास सबसे पुराना है। टेस्ट क्रिकेट की पहली जंग इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से खेली थी। इसके बाद से इंग्लिश टीम में सैकड़ों खिलाड़ी खेल चुके हैं। इंग्लैंड ने 1877 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज करने के बाद से लेकर अब तक सबसे ज्यादा 930 टेस्ट शतक लगाए हैं। इंग्लिश टीम की तरफ से सर एलिस्टेयर कुक, जो रूट जैसे महान बल्लेबाजों ने शतकों का अंबार लगाया है।