Cricket Records - सुपर ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 3 टीमें 

Gunjan
रोहित शर्मा- केएल राहुल
रोहित शर्मा- केएल राहुल

क्रिकेट का खेल जितना मजेदार देखने में लगता है खेलने में तो उससे कहीं ज्यादा मजेदार है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में आपको बल्लेबाजों और गेंदबाजों की एक अलग शैली देखने को मिलेगी। शायद यही वजह है कि ये खेल अब पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। क्रिकेट के शुरुआती दिनों में भले ही नियमों की कमी रही हो। लेकिन आज के समय में इसमें नियमों की भरमार है। इन्हीं नियमों में से एक नियम है सुपर ओवर का, जो वनडे और टी20 फॉर्मेट में लागू होता है।

Ad

इस नियम का उपयोग तब किया जाता है। जब मैच के दौरान लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम उस टारगेट के बराबर रन बना देती और उसके बाद गेंदें खत्म हो जाएँ या फिर टीम ऑलआउट हो जाती है तो उसमें मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिये निकला जाता है। इसमें दोनों टीमों को एक-एक ओवर खेलने को मिलता है। जो भी टीम ज्यादा इस एक ओवर में बनाती है वो विजेता बन जाती है।

सुपर ओवर में भी अगर दोनों टीमों का स्कोर लेवल रहता है तो ये नियम तब तक लागू होता रहेगा जब तक मैच का नतीजा नहीं निकल आता। आज इस आर्टिकल में हम सुपर ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 3 टीमों के बारे में जानेंगे।

1. वेस्टइंडीज

क्रिस गेल
क्रिस गेल

सुपर ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। दिसंबर 2008 को वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155/7 रन बनाये। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 तक पहुंच पाई। फिर दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया।

Ad

वेस्टइंडीज ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 25 रन बना डाले। ये 25 रन क्रिस गेल के बल्ले से निकले थे और गेंदबाज थे डेनियल विटोरी। न्यूजीलैंड सुपर ओवर में 2 विकेट खोकर 15 रन ही बना पाई थी।

2. भारत

रोहित शर्मा- केएल राहुल
रोहित शर्मा- केएल राहुल

29 जनवरी 2020 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला हैमिल्टन के मैदान पर खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड केन विलियमसन ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 179/5 रन बनाए।

Ad

180 के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को आखरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी। लेकिन वो सिर्फ 8 रन ही बना सकी। जिसके बाद मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिये निकला। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाये। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 20 रन बना दिए।

3. वेस्टइंडीज

क्रिस गेल
क्रिस गेल

टी20 वर्ल्ड कप 2012 में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेले इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रनों पर सिमट गई। इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को मैच की आखरी गेंद पर जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी। लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेसवेल सिर्फ एक रन बना पाए और दूसरे रन लेते हुए आउट हो गए। फिर दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया।

जिसमें वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने 6 गेंदों पर 18 रन बनाये, जबकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज 6 गेंदों पर सिर्फ 17 रन बना पाए। इस बेहद रोमांचक मुकाबले को वेस्टइंडीज ने एक रन से जीत लिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications