2. भारत
29 जनवरी 2020 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला हैमिल्टन के मैदान पर खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड केन विलियमसन ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 179/5 रन बनाए।
180 के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को आखरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी। लेकिन वो सिर्फ 8 रन ही बना सकी। जिसके बाद मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिये निकला। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाये। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 20 रन बना दिए।
3. वेस्टइंडीज
टी20 वर्ल्ड कप 2012 में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेले इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रनों पर सिमट गई। इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को मैच की आखरी गेंद पर जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी। लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेसवेल सिर्फ एक रन बना पाए और दूसरे रन लेते हुए आउट हो गए। फिर दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया।
जिसमें वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने 6 गेंदों पर 18 रन बनाये, जबकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज 6 गेंदों पर सिर्फ 17 रन बना पाए। इस बेहद रोमांचक मुकाबले को वेस्टइंडीज ने एक रन से जीत लिया।