#2 किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब ने हाल ही में जारी की रिटेन किये गए खिलाड़ियों की सूची में स्पिनर कृष्णप्पा गौतम और मुजीब उर रहमान को रिलीज कर दिया है। गौतम का प्रयोग कप्तान केएल राहुल ने चुनिंदा मौकों पर ही किया और उसमें गौतम प्रभावित नहीं कर पाए। पिछले सीजन मुजीब को भी टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले थे। ऐसे में कोच अनिल कुंबले अपने करियर के स्पिन गेंदबाजी जोड़ीदार हरभजन सिंह को टीम में मौका दे सकते हैं।
#1 सनराइज़र्स हैदराबाद
सनराइज़र्स हैदराबाद पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम पिछले सीजन भी प्लेऑफ तक पहुंची थी। एक समय सनराइज़र्स का गेंदबाजी विभाग काफी मजबूत था , खासकर स्पिन विभाग। टीम में राशिद खान के अलावा और कोई बड़ा नाम स्पिन विभाग में मौजूद नहीं है। सनराइज़र्स के टीम कॉम्बिनेशन के कारण ऑफ स्पिनर नबी को टीम में जगह नहीं मिलती है। ऐसे में अगर हरभजन सनराइज़र्स की टीम में शामिल होते हैं , तो को गेंदबाजी में काफी मदद मिल सकती और टीम का स्पिन विभाग और मजबूत हो जायेगा।