#2 राजस्थान रॉयल्स
पिछले सीजन बड़े खिलाड़ियों से सजी राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा था। रॉयल्स अंकतालिका में सबसे नीचे रही थी और टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गयी थी। इस बार टीम ने कुछ कड़े फैसले लिए और कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया। पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के पास राहुल तेवतिया के जोड़ीदार के रूप में कोई खिलाड़ी नहीं था। इस बार टीम मोइन अली को खरीद सकती है। मोइन के पास गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही करने की काबिलियत है और इसका नमूना कई बार दिखा चुके हैं।
#1 चेन्नई सुपर किंग्स
मोइन अली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। अगर यह आईपीएल भारत में होगा तो फिर चेपॉक की धीमी पिचों में मोइन बहुत ही कारगर साबित हो सकते हैं और बल्लेबाजी में धोनी के साथ फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। चेन्नई के पास हरभजन के रिलीज किये जाने के बाद कोई ऑफ स्पिनर नहीं है और निचले क्रम में जडेजा के अलावा कोई भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं है। ऐसे में टीम को मोइन को खरीद सकती है।