#2 दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स के पास शानदार विदेशी तेज गेंदबाजी आक्रमण मौजूद है। टीम के तेज कागिसो रबाडा पिछले सीजन पर्पल कैप जीतने में कामयाब रहे थे। पिछले सीजन दिल्ली को फाइनल तक पहुँचाने में उनके तेज गेंदबाजों का काफी अहम रोल था। रबाडा और नॉर्टजे की जोड़ी को एक भारतीय तेज गेंदबाज के सहयोग की जरूरत है। टीम ने इस साल मोहित शर्मा और हर्षल पटेल को रिलीज कर दिया है , ऐसे में उमेश यादव का अनुभव दिल्ली कैपिटल्स के काम आ सकता है।
#1 किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पिछले आईपीएल सीजन उतार-चढ़ाव भरा था। टीम ने शुरूआती मैचों में लगातार हार का सामना करने के बाद आखिरी के मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन कर कई मैच जीते। पंजाब के लिए मोहम्मद शमी को छोड़कर कोई अन्य तेज गेंदबाज विकेट चटकाने में विफल रहे। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए उमेश की विकेट लेने की काबिलियत एक अहम रोल अदा कर सकती है। यादव के आने से टीम को विदेशी खिलाड़ी खिलाने का भी विकल्प मिल सकता है।